{"_id":"68e874e78214a8eeeb0dd7cb","slug":"mp-news-rss-district-pracharak-assaulted-in-betul-tension-escalates-in-multai-five-accused-arrested-2025-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बैतूल में आरएसएस जिला प्रचारक से हुई मारपीट, मुलताई में बढ़ा तनाव, पांच आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बैतूल में आरएसएस जिला प्रचारक से हुई मारपीट, मुलताई में बढ़ा तनाव, पांच आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 10 Oct 2025 08:22 AM IST
सार
बैतूल जिले के मुलताई में आरएसएस जिला प्रचारक शिशुपाल यादव पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया, जिससे नगर में तनाव फैल गया। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश जारी है। स्थिति नियंत्रण में है, प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
विज्ञापन
बैतूल में आरएसएस पदाधिकारी से मारपीट के बाद तनाव बढ़ गया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में गुरुवार शाम आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ मारपीट की घटना के बाद नगर में तनाव फैल गया। बताया गया कि विवाद के बाद कुछ युवकों ने यादव पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, शिशुपाल यादव किसी कार्य से बाइक पर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ युवकों से विवाद हो गया। कहा जाता है कि इनमें से एक युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और मामला मारपीट में बदल गया। घटना की खबर फैलते ही नगर में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग दोनों समुदायों से सड़कों पर उतर आए। गांधी चौक और बस स्टैंड क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी शुरू हो गई। माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।
ये भी पढ़ें- भोपाल में निवेशक से 35.75 करोड़ की धोखाधड़ी: फर्जी शेयर और बंद खाते के चेक दे दिए, EOW ने दर्ज की FIR
कलेक्टर, एसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश जारी है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि शेष आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और उनके अतिक्रमण हटाए जाएं। वर्तमान में नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
आरएसएस कार्यकर्ता देवराज लोखंडे का कहना है कि आरएसएस के एक प्रमुख कार्यकर्ता पर हुए हमले से समाज में आक्रोश है। हमारी मांग है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उनके अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, शिशुपाल यादव किसी कार्य से बाइक पर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ युवकों से विवाद हो गया। कहा जाता है कि इनमें से एक युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और मामला मारपीट में बदल गया। घटना की खबर फैलते ही नगर में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग दोनों समुदायों से सड़कों पर उतर आए। गांधी चौक और बस स्टैंड क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी शुरू हो गई। माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- भोपाल में निवेशक से 35.75 करोड़ की धोखाधड़ी: फर्जी शेयर और बंद खाते के चेक दे दिए, EOW ने दर्ज की FIR
कलेक्टर, एसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश जारी है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि शेष आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और उनके अतिक्रमण हटाए जाएं। वर्तमान में नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने शांति की अपील करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
आरएसएस कार्यकर्ता देवराज लोखंडे का कहना है कि आरएसएस के एक प्रमुख कार्यकर्ता पर हुए हमले से समाज में आक्रोश है। हमारी मांग है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उनके अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं।

कमेंट
कमेंट X