सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhind News ›   Bhind News: Woman throws bricks and stones at electricity workers, mistaking them for criminals.

Bhind News: कार्रवाई करने देर रात पहुंचे बिजली कर्मचारी, बदमाश समझकर आत्मरक्षा महिला ने बरसाए ईंट-पत्थर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: भिन्ड ब्यूरो Updated Sat, 17 Jan 2026 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार

लहार में बिजली विभाग की देर रात कार्रवाई उस समय विवाद में आ गई जब अकेली महिला के घर आधी रात कर्मचारी पहुंचे। डर के कारण महिला ने आत्मरक्षा की। पुलिस ने विभाग से नियमों पर सवाल किए हैं। दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच जारी है।

Bhind News: Woman throws bricks and stones at electricity workers, mistaking them for criminals.
बिजली कर्मचारीयों की गाड़ी में तोड़फोड़। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लहार क्षेत्र में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की कार्यप्रणाली लगातार विवादों में घिरती जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिकायत किए जाने और सार्वजनिक स्थल से विरोध के बावजूद लहार डिवीजन की उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवानी की कथित तानाशाही पर अब तक कोई रोक नहीं लग पाई है। विभागीय दबाव का नतीजा यह है कि बिजली विभाग के कर्मचारी नियम-कानून और मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखकर देर रात कार्रवाई करने पर मजबूर हो रहे हैं।
Trending Videos


ताजा मामला लहार नगर के वार्ड क्रमांक 15 का है। यहां रहने वाली महिला पूनम बघेल बीती रात अपने छोटे बच्चे के साथ घर में सो रही थीं। उनके पति अहमदाबाद में नौकरी करते हैं, जिसके चलते महिला घर पर अकेली रहती हैं। रात करीब ढाई बजे अचानक उनके घर का दरवाजा जोर जोर से खटखटाया गया। नींद से जागी महिला ने जब अंदर से पूछा कि कौन है, तो बाहर मौजूद 4 से 5 लोगों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए दरवाजा खोलने को कहा। आधी रात को अनजान लोगों के दरवाजा खटखटाने से महिला घबरा गई और दरवाजा खोलने से मना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


महिला का आरोप है कि दरवाजा नहीं खुलने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर जबरन छत पर चढ़ने का प्रयास किया। यह दृश्य देखकर महिला और ज्यादा डर गई। अकेली महिला को बदमाश होने की आशंका हुई। भय और घबराहट की स्थिति में महिला ने अपने बचाव के लिए छत से ईंट और पत्थर फेंक दिए।

ये भी पढ़ें- मां की आंखों के सामने जिंदा जल गया जवान बेटा, कठोतिया गांव झकझोर देने वाली घटना, जानें मामला

छत से ईंट-पत्थर गिरते देख कर्मचारी मौके से जान बचाकर भाग निकले। इस दौरान घर के बाहर खड़ी बिजली विभाग की सरकारी गाड़ी पत्थर लगने से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कर्मचारियों ने तत्काल मामले को दबाने की कोशिश की। जनरल मैनेजर नवीन शुक्ला के कहने पर क्षतिग्रस्त वाहन को चुपचाप दफ्तर ले जाया गया, लेकिन जब वाहन कार्यालय पहुंचा तो अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच घटना की चर्चा शुरू हो गई और पूरा मामला उजागर हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवानी भड़क गईं और महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के कर्मचारी महिला के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे। मामला पुलिस थाने पहुंचते ही स्थिति पलट गई। पुलिस अधिकारियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से सवाल किए कि रात ढाई बजे बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने की अनुमति किस नियम के तहत दी गई? क्या महिला उपभोक्ता को पहले कोई लिखित सूचना दी गई थी? इन सवालों का संतोषजनक जवाब बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं दे सके।

महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पुलिस ने महिला पूनम बघेल को भी थाने बुलाया। महिला ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी शराब के नशे जैसी हालत में थे। वे जबरन घर में घुसने और छत पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। महिला ने बताया कि वह अकेली थी और बच्चे के साथ घर में थी, जिससे वह बेहद डर गई थी। इसी डर के कारण उसने आत्मरक्षा में ईंट-पत्थर फेंके। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन ले लिए हैं और निष्पक्ष जांच के बाद आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बिजली विभाग द्वारा की गई कार्रवाई नियमों के अनुरूप थी या नहीं। इधर विभागीय सूत्रों का कहना है कि मार्च क्लोजिंग के चलते उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवानी द्वारा एई, जेई, लाइनमैन, कार्यालय स्टाफ और आउटसोर्स कर्मचारियों पर 24 घंटे में टारगेट पूरा करने का भारी दबाव बनाया जा रहा है। कर्मचारियों को रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दोषी कौन है और किस पर कार्रवाई होगी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed