{"_id":"6952ac5da6de32567000a550","slug":"a-social-media-influencer-who-went-to-make-a-reel-was-held-captive-and-beaten-by-her-boyfriend-who-also-fired-shots-but-the-young-womans-life-was-saved-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3787756-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: रील बनाने पहुंची सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर को प्रेमी ने बंधक बनाकर पीटा, फायरिंग भी की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: रील बनाने पहुंची सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर को प्रेमी ने बंधक बनाकर पीटा, फायरिंग भी की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती को मैरिज गार्डन में बंधक बनाकर पीटने और फायरिंग करने का मामला सामने आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को सुरक्षित छुड़ाया और आरोपी जय दुबे को गिरफ्तार कर लिया।
भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती को मैरिज गार्डन में बंधक बनाकर पीटने और फायरिंग करने का मामला सामने आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को सुरक्षित छुड़ाया और आरोपी जय दुबे को गिरफ्तार कर लिया।
photo आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवती को एक मैरिज गार्डन में बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बंधक बनाए जाने के दौरान फायरिंग भी की, लेकिन युवती गोली युवती के बहुत करीब से निकल गई और उसकी जान बच गई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर पहुंचकर युवती को छुड़ाया और आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
छोला थाना पुलिस के अनुसार रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात सूचना मिली थी कि सनराइज मैरिज गार्डन में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती रील शूट करने पहुंची थी, जहां उसके प्रेमी ने उसे बंधक बना लिया है। मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी के चंगुल से उसे बचाया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी 32 वर्षीय जय दुबे ने युवती की बेरहमी से पिटाई की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सुरक्षा घेरा छोड़ भक्तों के बीच बैठे सीएम, क्षिप्रा शुद्धि और सिंहस्थ के लिए किया बड़ा ऐलान
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जय दुबे और पीड़िता दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। कुछ माह पहले किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और युवती अब जय से कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी। रविवार रात पीड़िता जब सनराइज मैरिज गार्डन रील शूट करने पहुंची तो यह बात कहीं से आरोपी जय दुबे को पता लग गई। इसके बाद आरोपी जय दुबे मौके पर पहुंचा और युवती को पहली मंजिल में ले जाकर एक कमरे में बंधक बना लिया था।

कमेंट
कमेंट X