{"_id":"6884c5e2aae9e8d9a40620a2","slug":"bhopal-due-to-continuous-rain-in-bhopal-roads-are-filled-with-1-5-feet-of-water-people-are-troubled-level-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: भोपाल में लगातार बारिश से सड़कों में डेढ़ फीट भरा पानी, लोग हुए परेशान, बड़ा तालाब का बढ़ा लेवल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: भोपाल में लगातार बारिश से सड़कों में डेढ़ फीट भरा पानी, लोग हुए परेशान, बड़ा तालाब का बढ़ा लेवल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 26 Jul 2025 07:46 PM IST
सार
भोपाल में तेज बारिश का दौर शुक्रवार देर शुरू हुई, जो शनिवार दोपहर 12 बजे तक जारी रही। रात से अब तक डेढ़ इंच पानी गिर गया। जिससे सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। बड़े तालाब में भी पानी बढ़ा है।
विज्ञापन
भोपाल में दुकानों के बाहर भरा पानी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर शुक्रवार देर शुरू हुई, जो शनिवार दोपहर 12 बजे तक जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार रात से अब तक डेढ़ इंच पानी गिर गया। जिससे बड़े तालाब में भी पानी बढ़ा है। हमीदिया रोड,अल्पना तिराहे, भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। जिससे हजारों लोगों को पानी में से गुजरना पड़ा। जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी इन क्षेत्रों में पानी भर चुका है लेकिन नगर निगम के अधिकारी इसको कंट्रोल नहीं कर पाए हैं। अगर और तेज बारिश होती है तो स्थिति और खराब हो सकती है।
औसत से 4 इंच ज्यादा बारिश दर्ज
राजधानी भोपाल में अब तक 19.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो अब तक की औसत बारिश 15.8 इंच से करीब 4 इंच ज्यादा है। शुक्रवार देर रात शहर में तेज बारिश शुरू हुई, जो शनिवार दोपहर 12 बजे तक चलती रही।
यह भी पढ़ें-जल जीवन मिशन को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष ने लगाए आरोप,जल जीवन मिशन बना जल्दी-जल्दी मनी,CBI जांच की मांग
भोपाल के डैम अभी भी खाली
अभी तक भोपाल के तालाब और डैम में ज्यादा पानी नहीं बढ़ा, लेकिन अब फिर से तेज बारिश शुरू हुई है। ऐसे में अगस्त के पहले सप्ताह तक अच्छा पानी आ सकता है। बारिश की वजह से बड़े तालाब के जलस्तर में 0.2 फीट की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर, कोलार, कलियासोत और केरवा डैम अभी काफी खाली है। ये तीनों ही पिछले साल जुलाई में ही ओवरफ्लो हो गए थे। बड़ा तालाब भी लबालब भर गया था। बतादें कि सीहोर में तेज बारिश होने से कोलांस नदी उफान पर आएगी, जिससे बड़े तालाब में पानी और बढ़ेगा। यहां भी तेज बारिश की दरकार है।
यह भी पढ़ें-MP आज होगी भारी बारिश, 5 जिलों में रेड, 21 में ऑरेंज और 14 में यलो अलर्ट, 8 इंच गिर सकता है पानी
भोपाल के जलस्रोतों की स्थिति
बड़ा तालाब: इसकी जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। अभी इसमें 1660.40 फीट पानी है। इसे पूरा भरने में अभी 6.40 फीट पानी की और जरूरत है। पिछली बार बड़ा तालाब जुलाई में ही भर गया था, लेकिन इस बार अभी भी खाली है।
कलियासोत डैम: कलियासोत डैम का अभी वॉटर लेवल 1649.27 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659.02 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी 10 फीट खाली है। बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खुल जाएंगे।
केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक 1653.08 फीट पानी आ चुका है। तेज बारिश होने के बाद डैम में पानी का लेवल बढ़ जाएगा।
कोलार डैम: कोलार डैम का वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1491.53 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है। कोलार डैम से ही भोपाल शहर के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। पिछली बार जुलाई में इसके गेट खोलने पड़े थे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
औसत से 4 इंच ज्यादा बारिश दर्ज
राजधानी भोपाल में अब तक 19.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो अब तक की औसत बारिश 15.8 इंच से करीब 4 इंच ज्यादा है। शुक्रवार देर रात शहर में तेज बारिश शुरू हुई, जो शनिवार दोपहर 12 बजे तक चलती रही।
यह भी पढ़ें-जल जीवन मिशन को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष ने लगाए आरोप,जल जीवन मिशन बना जल्दी-जल्दी मनी,CBI जांच की मांग
भोपाल के डैम अभी भी खाली
अभी तक भोपाल के तालाब और डैम में ज्यादा पानी नहीं बढ़ा, लेकिन अब फिर से तेज बारिश शुरू हुई है। ऐसे में अगस्त के पहले सप्ताह तक अच्छा पानी आ सकता है। बारिश की वजह से बड़े तालाब के जलस्तर में 0.2 फीट की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर, कोलार, कलियासोत और केरवा डैम अभी काफी खाली है। ये तीनों ही पिछले साल जुलाई में ही ओवरफ्लो हो गए थे। बड़ा तालाब भी लबालब भर गया था। बतादें कि सीहोर में तेज बारिश होने से कोलांस नदी उफान पर आएगी, जिससे बड़े तालाब में पानी और बढ़ेगा। यहां भी तेज बारिश की दरकार है।
यह भी पढ़ें-MP आज होगी भारी बारिश, 5 जिलों में रेड, 21 में ऑरेंज और 14 में यलो अलर्ट, 8 इंच गिर सकता है पानी
भोपाल के जलस्रोतों की स्थिति
बड़ा तालाब: इसकी जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। अभी इसमें 1660.40 फीट पानी है। इसे पूरा भरने में अभी 6.40 फीट पानी की और जरूरत है। पिछली बार बड़ा तालाब जुलाई में ही भर गया था, लेकिन इस बार अभी भी खाली है।
कलियासोत डैम: कलियासोत डैम का अभी वॉटर लेवल 1649.27 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659.02 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी 10 फीट खाली है। बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खुल जाएंगे।
केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक 1653.08 फीट पानी आ चुका है। तेज बारिश होने के बाद डैम में पानी का लेवल बढ़ जाएगा।
कोलार डैम: कोलार डैम का वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1491.53 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है। कोलार डैम से ही भोपाल शहर के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। पिछली बार जुलाई में इसके गेट खोलने पड़े थे।

कमेंट
कमेंट X