{"_id":"693188e6abc81222b40f6a2d","slug":"mp-news-the-eighth-edition-of-hridaya-drishyam-will-be-held-in-bhopal-from-december-5th-to-7th-a-grand-mus-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भोपाल में 5 से 7 दिसंबर तक सजेगा आठवां “हृदय दृश्यम”, तीन स्थानों पर संगीत महोत्सव का भव्य आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भोपाल में 5 से 7 दिसंबर तक सजेगा आठवां “हृदय दृश्यम”, तीन स्थानों पर संगीत महोत्सव का भव्य आयोजन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:43 PM IST
सार
भोपाल में 5 से 7 दिसंबर तक होने वाला आठवां हृदय दृश्यम संगीत महोत्सव फिर शहर को कला, संगीत और संस्कृति से सराबोर करने जा रहा है। रवीन्द्र भवन, चमन महल और भारत भवन में देश-विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से तीन दिन तक रंग जमाएंगे।
विज्ञापन
संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल एक बार फिर संगीत, कला और संस्कृति के अद्भुत संगम का साक्षी बनने जा रहा है। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने जानकारी दी कि लोकप्रिय संगीत समारोह “हृदय दृश्यम” का आठवां संस्करण 5 से 7 दिसंबर 2025 तक राजधानी के तीन सांस्कृतिक केंद्रों रवीन्द्र भवन, जगदीशपुर का चमन महल और भारत भवन में आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश और विदेश के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगें। साथ ही कला एवं व्यंजन मेले का भी आयोजन होगा, जिससे देखने वालों को एक पूर्ण सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: विधानसभा परिसर में चोरों ने काट दिए चंदन के पेड़, सुरक्षा पर उठे सवाल
रवीन्द्र भवन में पहला दिन-शास्त्रीय सुरों की अद्भुत शाम
समारोह का शुभारंभ 5 दिसंबर की शाम 5 बजे रवीन्द्र भवन में होगा। उद्घाटन दिवस भारतीय शास्त्रीय संगीत के उच्चतम स्तर की प्रस्तुतियों से भरा रहेगा। सबसे पहले मंच पर आएंगे विश्वप्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित राकेश चौरसिया, जिनकी मधुर तानें दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। इसके बाद सेनिया बंगश घराने के सुप्रसिद्ध कलाकार अमान अली बंगश और अयान अली बंगश सरोद जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। पहले दिन की अंतिम प्रस्तुति लोकप्रिय गायिका मधुबंती बागची देंगी, जिनका सुगम संगीत और शास्त्रीयता का अद्भुत मेल कार्यक्रम को सुंदर समापन देगा।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल की बड़ी झील में शिकारा सेवा का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, 20 शिकारे बड़े तालाब में उतारे
चमन महल में दूसरा दिन-संगीत और इतिहास का अनूठा संगम
6 दिसंबर को कार्यक्रम का दूसरा दिवस ऐतिहासिक जगदीशपुर स्थित चमन महल में आयोजित किया जाएगा। लगभग 300 वर्ष पुराना यह स्थापत्य संगीत समारोह को एक अलग ही गरिमा प्रदान करेगा। शाम 5:30 बजे पूर्वरंग से वातावरण को संगीत की लहरियों से सजाया जाएगा। इसके बाद 6:15 बजे विख्यात सितार वादक रवि चारी अपनी प्रस्तुति देंगे। रात 8:15 बजे पंडित आदित्य कल्याणपुरकर तबला वादन से श्रोताओं को ताल की मोहक दुनिया में ले जाएंगे। चमन महल परिसर में पारंपरिक आर्ट एंड क्राफ्ट एवं व्यंजन मेला भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जहां दर्शक मध्य प्रदेश की विविध व्यंजनों और हस्तशिल्प कृतियों का आनंद ले सकेंगे। जगदीशपुर के लिए रवीन्द्र भवन से शाम 4 बजे निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो: लंबे इंतजार के बाद कमर्शियल रन की मंजूरी, जानें कब से पटरी पर दौड़ लगाएगी राजधानी की पहली मेट्रो
भारत भवन में तीसरा दिन-आधुनिकता और परंपरा का संगम
7 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन भारत भवन में होगा। शाम 6:30 बजे नाद ब्रह्मा फ्यूजन बैंड आधुनिक और पारंपरिक संगीत का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत करेगा। इसके बाद 8:30 बजे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ताल-वाद्य कलाकार सेल्वगणेश अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से शाम को अविस्मरणीय बना देंगे। फ्यूजन और ताल-वाद्य की यह शाम युवा श्रोताओं के साथ-साथ शास्त्रीय प्रेमियों को भी एक नई अनुभूति देगी।
ये भी पढ़ें- MP News: अतिवृष्टि से फसल नुकसान के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट
युवा वर्ग को जोड़ने का विशेष प्रयास
राज्य सरकार और संस्कृति विभाग का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से न केवल संगीत का प्रसार करना है, बल्कि युवाओं को अपनी संस्कृति, परंपरा और ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ना भी है। इस वर्ष भी ऐसे कलाकारों को शामिल किया गया है, जो युवा पीढ़ी में लोकप्रिय हैं और पारंपरिक संगीत को आधुनिक रूप में प्रस्तुत करते हैं।
ये भी पढ़ें- Live MP Winter Session Live: भावांतर योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रवधान,भू-अभिलेखों के लिए भी रखा गया बड़ा मद
इतिहास, संगीत और कला का उत्सव
“हृदय दृश्यम” वर्ष 2016 से लगातार आयोजित किया जा रहा है और अब यह मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान का प्रमुख हिस्सा बन चुका है। इस मंच पर हर साल देश-विदेश के शीर्ष कलाकार प्रस्तुतियां देते हैं। इंदौर, मांडू, गौहर महल और राजबाड़ा जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजित इस उत्सव ने संगीत, पर्यटन और विरासत को एक साथ जोड़ने का सफल प्रयास किया है। तीन दिनों तक चलने वाला यह आयोजन कला, संगीत, स्वाद और परंपराओं का ऐसा उत्सव है जिसे देखने के लिए दर्शकों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। भोपाल की झीलों, पहाड़ियों और ऐतिहासिक स्थलों के बीच आयोजित यह संगीत समारोह निश्चित ही दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal News: विधानसभा परिसर में चोरों ने काट दिए चंदन के पेड़, सुरक्षा पर उठे सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
रवीन्द्र भवन में पहला दिन-शास्त्रीय सुरों की अद्भुत शाम
समारोह का शुभारंभ 5 दिसंबर की शाम 5 बजे रवीन्द्र भवन में होगा। उद्घाटन दिवस भारतीय शास्त्रीय संगीत के उच्चतम स्तर की प्रस्तुतियों से भरा रहेगा। सबसे पहले मंच पर आएंगे विश्वप्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित राकेश चौरसिया, जिनकी मधुर तानें दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। इसके बाद सेनिया बंगश घराने के सुप्रसिद्ध कलाकार अमान अली बंगश और अयान अली बंगश सरोद जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। पहले दिन की अंतिम प्रस्तुति लोकप्रिय गायिका मधुबंती बागची देंगी, जिनका सुगम संगीत और शास्त्रीयता का अद्भुत मेल कार्यक्रम को सुंदर समापन देगा।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल की बड़ी झील में शिकारा सेवा का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, 20 शिकारे बड़े तालाब में उतारे
चमन महल में दूसरा दिन-संगीत और इतिहास का अनूठा संगम
6 दिसंबर को कार्यक्रम का दूसरा दिवस ऐतिहासिक जगदीशपुर स्थित चमन महल में आयोजित किया जाएगा। लगभग 300 वर्ष पुराना यह स्थापत्य संगीत समारोह को एक अलग ही गरिमा प्रदान करेगा। शाम 5:30 बजे पूर्वरंग से वातावरण को संगीत की लहरियों से सजाया जाएगा। इसके बाद 6:15 बजे विख्यात सितार वादक रवि चारी अपनी प्रस्तुति देंगे। रात 8:15 बजे पंडित आदित्य कल्याणपुरकर तबला वादन से श्रोताओं को ताल की मोहक दुनिया में ले जाएंगे। चमन महल परिसर में पारंपरिक आर्ट एंड क्राफ्ट एवं व्यंजन मेला भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जहां दर्शक मध्य प्रदेश की विविध व्यंजनों और हस्तशिल्प कृतियों का आनंद ले सकेंगे। जगदीशपुर के लिए रवीन्द्र भवन से शाम 4 बजे निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो: लंबे इंतजार के बाद कमर्शियल रन की मंजूरी, जानें कब से पटरी पर दौड़ लगाएगी राजधानी की पहली मेट्रो
भारत भवन में तीसरा दिन-आधुनिकता और परंपरा का संगम
7 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन भारत भवन में होगा। शाम 6:30 बजे नाद ब्रह्मा फ्यूजन बैंड आधुनिक और पारंपरिक संगीत का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत करेगा। इसके बाद 8:30 बजे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ताल-वाद्य कलाकार सेल्वगणेश अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से शाम को अविस्मरणीय बना देंगे। फ्यूजन और ताल-वाद्य की यह शाम युवा श्रोताओं के साथ-साथ शास्त्रीय प्रेमियों को भी एक नई अनुभूति देगी।
ये भी पढ़ें- MP News: अतिवृष्टि से फसल नुकसान के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट
युवा वर्ग को जोड़ने का विशेष प्रयास
राज्य सरकार और संस्कृति विभाग का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से न केवल संगीत का प्रसार करना है, बल्कि युवाओं को अपनी संस्कृति, परंपरा और ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ना भी है। इस वर्ष भी ऐसे कलाकारों को शामिल किया गया है, जो युवा पीढ़ी में लोकप्रिय हैं और पारंपरिक संगीत को आधुनिक रूप में प्रस्तुत करते हैं।
ये भी पढ़ें- Live MP Winter Session Live: भावांतर योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रवधान,भू-अभिलेखों के लिए भी रखा गया बड़ा मद
इतिहास, संगीत और कला का उत्सव
“हृदय दृश्यम” वर्ष 2016 से लगातार आयोजित किया जा रहा है और अब यह मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान का प्रमुख हिस्सा बन चुका है। इस मंच पर हर साल देश-विदेश के शीर्ष कलाकार प्रस्तुतियां देते हैं। इंदौर, मांडू, गौहर महल और राजबाड़ा जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजित इस उत्सव ने संगीत, पर्यटन और विरासत को एक साथ जोड़ने का सफल प्रयास किया है। तीन दिनों तक चलने वाला यह आयोजन कला, संगीत, स्वाद और परंपराओं का ऐसा उत्सव है जिसे देखने के लिए दर्शकों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। भोपाल की झीलों, पहाड़ियों और ऐतिहासिक स्थलों के बीच आयोजित यह संगीत समारोह निश्चित ही दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।

कमेंट
कमेंट X