{"_id":"694a76726e338782990ce11c","slug":"bhopal-news-muslim-community-in-bhopal-protests-against-violence-against-minorities-in-bangladesh-demands-ac-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ भोपाल में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन,लगे मुर्दाबाद के नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ भोपाल में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन,लगे मुर्दाबाद के नारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 23 Dec 2025 04:37 PM IST
सार
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही कथित हिंसा के विरोध में भोपाल के इतवारा क्षेत्र में मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने इसे मानवाधिकारों का मुद्दा बताते हुए भारत सरकार से सख्त कदम और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की।
विज्ञापन
मुस्लिम समाज का विरोध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ कथित हिंसा और हत्याओं की घटनाओं को लेकर भोपाल में मुस्लिम समाज ने खुलकर विरोध दर्ज कराया। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के नेतृत्व में राजधानी के इतवारा क्षेत्र में प्रदर्शन कर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया गया।
इंसानियत और मानवाधिकारों के पक्ष में आवाज
कमेटी के संरक्षक शमशुल हसन ने कहा कि यह विरोध किसी एक धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि इंसानियत और मानवाधिकारों के पक्ष में आवाज उठाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आ रही हिंसा और हत्याओं की खबरें पूरे समाज को झकझोरने वाली हैं। यह प्रदर्शन उस पीड़ा और आक्रोश की अभिव्यक्ति है, जो वहां हो रही घटनाओं को देखकर हर संवेदनशील व्यक्ति के मन में है।
यह भी पढ़ें-भोपाल मेट्रो में दूसरे ही दिन घटे यात्री, देखने वालों की भीड़ ज्यादा,सफर करने वाले कम, नियम सख्त
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीरता से रखा जाए
शमशुल हसन ने भारत सरकार से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं तथा इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीरता से रखा जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक पहचान के आधार पर हो रही हिंसा सभ्य समाज के लिए खतरा है।
यह भी पढ़ें-उत्तर भारत की बर्फबारी का असर MP तक, 22 जिलों में कोहरा और शीतलहर, सड़क-रेल दोनों प्रभावित
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, हिंसा पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम के दौरान शांति, भाईचारे और आपसी सौहार्द का संदेश भी दिया गया। इस विरोध प्रदर्शन में कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर कुरैशी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
Trending Videos
इंसानियत और मानवाधिकारों के पक्ष में आवाज
कमेटी के संरक्षक शमशुल हसन ने कहा कि यह विरोध किसी एक धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि इंसानियत और मानवाधिकारों के पक्ष में आवाज उठाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आ रही हिंसा और हत्याओं की खबरें पूरे समाज को झकझोरने वाली हैं। यह प्रदर्शन उस पीड़ा और आक्रोश की अभिव्यक्ति है, जो वहां हो रही घटनाओं को देखकर हर संवेदनशील व्यक्ति के मन में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-भोपाल मेट्रो में दूसरे ही दिन घटे यात्री, देखने वालों की भीड़ ज्यादा,सफर करने वाले कम, नियम सख्त
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीरता से रखा जाए
शमशुल हसन ने भारत सरकार से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं तथा इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीरता से रखा जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक पहचान के आधार पर हो रही हिंसा सभ्य समाज के लिए खतरा है।
यह भी पढ़ें-उत्तर भारत की बर्फबारी का असर MP तक, 22 जिलों में कोहरा और शीतलहर, सड़क-रेल दोनों प्रभावित
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, हिंसा पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम के दौरान शांति, भाईचारे और आपसी सौहार्द का संदेश भी दिया गया। इस विरोध प्रदर्शन में कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर कुरैशी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

कमेंट
कमेंट X