{"_id":"67fa99b8c5c0b8eec1019c55","slug":"bhopal-railway-employee-broke-off-relationship-month-ago-for-not-getting-rs-5-lakh-and-bullet-car-wedding-card-2025-04-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: पांच लाख और बुलेट गाड़ी न मिलने पर रेल कर्मी ने महीने भर पहले तोड़ा रिश्ता, छप चुके हैं शादी के कार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: पांच लाख और बुलेट गाड़ी न मिलने पर रेल कर्मी ने महीने भर पहले तोड़ा रिश्ता, छप चुके हैं शादी के कार्ड
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 12 Apr 2025 10:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Bhopal News: पांच लाख रुपये दहेज और बुलेट गाड़ी न मिलने पर रेल कर्मी ने शादी से महीने भर पहले रिश्ता तोड़ दिया। युवती के परिजन छपवा शादी के कार्ड चुके हैं।
महिला थाना, भोपाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के महिला थाने में एक युवती की शिकायत पर रेल कर्मी मंगेतर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्ररकण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, युवती भोपाल की रहने वाली है और उसकी शादी नर्मदापुरम जिले में रहने वाले सुरेश कुमार के साथ तय हुई थी। सुरेश रेलवे में नौकरी करता है।
Trending Videos
बता दें कि दस मार्च 2025 को दोनों की सगाई दोनों पक्ष के रिश्तेदारों और परिजनों के समक्ष हुई थी। सगाई के बाद कुछ दिन तक तक तो ठीक चल रहा था। युवती के परिजनों ने शादी का कार्ड छपवा लिया था और विवाह के लिए भोपाल में गार्डन भी बुक करा लिया था। 11 मई को शादी होने वाली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर के घर अधेड़ की जहर खाने से मौत, बेटी ने बताई ये चौंकाने वाली बात
विवाह की तैयारियों के बीच सुरेश कुमार ने शादी में एक बुलेट और पांच लाख रुपये की मांग करने लगा। जबकि शादी तय होने से पहले ही युवती के परिजनों ने हैसियत के मुताबिक दहेज देने की बात कही थी। रेलकर्मी और उसके परिजन भी उतने दहेज में विवाह करने के लिए तैयार थे। लड़की वालों ने पांच लाख रुपये और बुलेट की मांग पूरी करने में असमर्थता व्यक्त की तो आरोपी ने शादी करने से ही इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: लाल किले पर शुरू हुआ तीन दिवसीय महोत्सव, जानें क्यों उपराष्ट्रपति ने CM यादव को कहा 'मनमोहन'
युवती के परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचतों के साथ मिलकर युवक के घर गए। उसके परिजनों से मिले, शादी करने के लिए मनाया। लेकिन वह परिवार शादी करने को तैयार नहीं हुआ। इतना ही नहीं कुछ और सामान और नकदी देने के लिए भी युवती के परिजन तैयार हो गए थे। लेकिन रेल कर्मी पांच लाख और बुलेट गाड़ी मिलने के बाद ही शादी करने पर अड़ा रहा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

कमेंट
कमेंट X