{"_id":"68ca96229c248ed40b056934","slug":"bhopal-seva-pakhwada-begins-in-bhopal-with-cleanliness-health-and-blood-donation-camps-mp-ravi-kishan-also-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: भोपाल में स्वच्छता, स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर के साथ सेवा पखवाड़ा शुरू, सांसद रवि किशन भी हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: भोपाल में स्वच्छता, स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर के साथ सेवा पखवाड़ा शुरू, सांसद रवि किशन भी हुए शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Wed, 17 Sep 2025 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया।राजधानी में गोरखपुर सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने सेवा पखवाड़े के तहत सफाईकर्मियों का सम्मान किया। ।

भोपाल में अम्बेडकर की प्रतिमा की सफाई करते रवि किशन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी में गोरखपुर सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने सेवा पखवाड़े के तहत सफाईकर्मियों का सम्मान किया। उन्होंने क्रेन पर चढ़कर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की सफाई की और माल्यार्पण किया। इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात है। 140 करोड़ जनता उनके लिए प्रार्थना कर रही है।
रक्तदान निस्वार्थ सेवा का सर्वोच्च उदाहरण
तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सारंग ने कहा कि रक्तदान निस्वार्थ सेवा का सर्वोच्च उदाहरण है। यह केवल एक मानवीय कर्तव्य नहीं बल्कि किसी जरूरतमंद को नया जीवन देने का पवित्र कार्य है। उन्होंने कहा कि आज के दिन खिलाड़ियों ने जिस उत्साह के साथ रक्तदान किया है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी है।
सांसद ने किया रक्तदान
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सांसद आलोक शर्मा ने भी रक्त दान किया। वे रेड क्रॉस स्थित बल्ड बैंक में रक्तदान कर सेवा पर्व के रूप में मनाया। इसके अलावा सांसद आलोक शर्मा राजधानी में कई आयोजनों में शामिल हुए।
बोर्ड आफिस चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा की सफाई
भोपाल के बोर्ड आफिस चौराहे पर अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई में अभिनेता रवि किशन, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है। बीजेपी जिला अध्यक्ष रविन्द्र यती ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता पखवाड़े में यह सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद रेडक्रास अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। महापौर मालती राय भी स्वच्छता और रक्तदान कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
ग्राम मुगालिया हाट में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ
ग्राम मुगालिया हाट में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत भोपाल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसके अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रमुख सचिव पी. नरहरि उपस्थित रहे।अभियान के दौरान उपस्थित गणमान्यों एवं ग्रामीणजनों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण देखा। अभियान के तहत ग्राम पंचायत परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण, हैंडपंप एवं जलस्रोतों का क्लोरीनेशन, सफाई अभियान तथा स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह भी पढें-भोपाल हाट में सजा स्वदेशी मेला, व्यंजनों से लेकर गांव की बेटियों की बनाई एलईडी तक
शहर भर में हो रहे आयोजन
शहर में कई जगह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान किया जा रहा हैं। इन शिविरों में महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें विभिन्न रोगों की जांच, टीबी की जांच, कुपोषण, टीकाकरण, सिकल सेल एनीमिया आदि शामिल हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न संगठनों और सरकारी विभागों द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढें-मध्य प्रदेश में 30 सितंबर में शुरू होगी मानसून की विदाई,अब तक एमपी में औसत से 20% ज्यादा गिरा पानी

विज्ञापन
विज्ञापन
रक्तदान निस्वार्थ सेवा का सर्वोच्च उदाहरण
तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सारंग ने कहा कि रक्तदान निस्वार्थ सेवा का सर्वोच्च उदाहरण है। यह केवल एक मानवीय कर्तव्य नहीं बल्कि किसी जरूरतमंद को नया जीवन देने का पवित्र कार्य है। उन्होंने कहा कि आज के दिन खिलाड़ियों ने जिस उत्साह के साथ रक्तदान किया है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी है।
सांसद ने किया रक्तदान
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सांसद आलोक शर्मा ने भी रक्त दान किया। वे रेड क्रॉस स्थित बल्ड बैंक में रक्तदान कर सेवा पर्व के रूप में मनाया। इसके अलावा सांसद आलोक शर्मा राजधानी में कई आयोजनों में शामिल हुए।
बोर्ड आफिस चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा की सफाई
भोपाल के बोर्ड आफिस चौराहे पर अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई में अभिनेता रवि किशन, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है। बीजेपी जिला अध्यक्ष रविन्द्र यती ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता पखवाड़े में यह सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद रेडक्रास अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। महापौर मालती राय भी स्वच्छता और रक्तदान कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
ग्राम मुगालिया हाट में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ
ग्राम मुगालिया हाट में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत भोपाल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसके अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रमुख सचिव पी. नरहरि उपस्थित रहे।अभियान के दौरान उपस्थित गणमान्यों एवं ग्रामीणजनों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण देखा। अभियान के तहत ग्राम पंचायत परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण, हैंडपंप एवं जलस्रोतों का क्लोरीनेशन, सफाई अभियान तथा स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह भी पढें-भोपाल हाट में सजा स्वदेशी मेला, व्यंजनों से लेकर गांव की बेटियों की बनाई एलईडी तक
शहर भर में हो रहे आयोजन
शहर में कई जगह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान किया जा रहा हैं। इन शिविरों में महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें विभिन्न रोगों की जांच, टीबी की जांच, कुपोषण, टीकाकरण, सिकल सेल एनीमिया आदि शामिल हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न संगठनों और सरकारी विभागों द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढें-मध्य प्रदेश में 30 सितंबर में शुरू होगी मानसून की विदाई,अब तक एमपी में औसत से 20% ज्यादा गिरा पानी