{"_id":"66ae12272ba0251f2e036d77","slug":"bhopal-when-the-gates-of-kaliyasot-bhadbhada-dam-were-opened-lives-of-20-families-were-in-danger-they-were-2024-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal : कलियासोत भदभदा डैम के गेट खुले तो संकट में आ गया 20 परिवारों का जीवन, देर रात रेस्क्यू कर बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal : कलियासोत भदभदा डैम के गेट खुले तो संकट में आ गया 20 परिवारों का जीवन, देर रात रेस्क्यू कर बचाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 03 Aug 2024 04:49 PM IST
सार
भोपाल में लगातार हो रही बारिश से डेमो का पानी छोड़ा जा रहा है जिससे समरधा टोला गांव के 20 परिवार फंस गया। प्रशासन ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाला
विज्ञापन
भोपाल के डेंम के गेट खुले
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में पिछले एक सप्ताह से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है तेज बारिश के चलते राजधानी के आसपास के सभी डेमो के गेट खोले गए हैं। इनमें मुख्य रूप से कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खोलने से समरधा टोला गांव के 20 परिवारों का जीवन संकट में आ गया, प्रशासन को सूचना लगते ही देर रात विश्व परिवार को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकल गया। कोलार फायर ऑफिसर पंकज खरे ने बताया, रात में ही पिपलिया केशो गांव में नाले की पुलिया भी उफान पर रही। इस वजह से 2 परिवार के 6 सदस्यों का रेस्क्यू किया गया। कोलार एसडीएम रविशंकर राय समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
जाने भोपाल के किस डेम के कितने खुले गेट
राजधानी भोपाल के सभी डेमो के गेट खोले गए हैं जिसमें से कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। भदभदा डैम के 11 में से 6 गेट खोल दिए गए। देर रात पांच गेट बंद कर दिए गए। अब केबल एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। कलियासोत डैम प्रभारी नितिन कुहीकर ने बताया कि डैम में पानी का लेवल 503.4 मीटर रख रहे हैं। इसलिए इतना पानी मेंटेन करके बाकी पानी को गेट के माध्यम से छोड़ रहे हैं। केरवा डैम अभी करीब 30 प्रतिशत खाली है। जबकि कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खुल चुके हैं। सभी गेट कुल 7 मीटर खोले गए थे।
भोपाल के ज्यादातर डेम हुए फुल
राजधानी भोपाल में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते यहां के कलियासोत डैम और भदभदा फुल हो चुके हैं। वहीं कोलार डैम के भी गेट खुल चुके हैं। अब सिर्फ केरवा डैम ही ऐसा है, जो 30 प्रतिशत खाली है। कैचमेंट एरिया और सीहोर जिले में 1-2 दिन तेज बारिश होते ही केरवा डैम के गेट भी खुल जांएगे। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में इस साल सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18 प्रतिशत कम यानी, 82 प्रतिशत (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरस रहा है। यहां अब तक 28 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है, जो सीजन की 75 फीसदी है।
Trending Videos
जाने भोपाल के किस डेम के कितने खुले गेट
राजधानी भोपाल के सभी डेमो के गेट खोले गए हैं जिसमें से कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। भदभदा डैम के 11 में से 6 गेट खोल दिए गए। देर रात पांच गेट बंद कर दिए गए। अब केबल एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। कलियासोत डैम प्रभारी नितिन कुहीकर ने बताया कि डैम में पानी का लेवल 503.4 मीटर रख रहे हैं। इसलिए इतना पानी मेंटेन करके बाकी पानी को गेट के माध्यम से छोड़ रहे हैं। केरवा डैम अभी करीब 30 प्रतिशत खाली है। जबकि कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खुल चुके हैं। सभी गेट कुल 7 मीटर खोले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोपाल के ज्यादातर डेम हुए फुल
राजधानी भोपाल में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते यहां के कलियासोत डैम और भदभदा फुल हो चुके हैं। वहीं कोलार डैम के भी गेट खुल चुके हैं। अब सिर्फ केरवा डैम ही ऐसा है, जो 30 प्रतिशत खाली है। कैचमेंट एरिया और सीहोर जिले में 1-2 दिन तेज बारिश होते ही केरवा डैम के गेट भी खुल जांएगे। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में इस साल सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18 प्रतिशत कम यानी, 82 प्रतिशत (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार भले ही मानसून 3 दिन की देरी से पहुंचा, लेकिन अच्छा बरस रहा है। यहां अब तक 28 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है, जो सीजन की 75 फीसदी है।

कमेंट
कमेंट X