{"_id":"6931672ac10d96944a0cd8bf","slug":"builders-son-crushes-student-with-fortuner-mob-chases-and-catches-him-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3699120-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: बिल्डर के बेटे ने फॉरच्यूनर से छात्र को कुचला, भीड़ ने पीछा करके दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: बिल्डर के बेटे ने फॉरच्यूनर से छात्र को कुचला, भीड़ ने पीछा करके दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:26 PM IST
सार
भोपाल में पॉलिटेक्निक पेट्रोल पंप के पास कार ने स्कूटी सवार 12वीं के छात्र आतिफ को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी नितिन मूलानी को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। कार बड़े बिल्डर मूलानी के नाम पर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
विज्ञापन
इस गाड़ी से हुआ हादसा
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के पॉलिटेक्निक पेट्रोल पंप के पास शहर के एक प्रतिष्ठित बिल्डर के बेटे ने अपने फॉच्यूनर कार से स्कूटी सवार 12वीं के छात्र को कुचल दिया। एक्सीडेंट में छात्र की मौत हो गई है। आरोपी कार चालक ने हादसे के बाद भागने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने करीब दो किलोमीटर पीछा कर उसे धरदबोचा। आरोपी कार लेकर रेत घाट चौकी के आगे तक भाग चुका था, जहां पर उसे पकड़ा गया।
Trending Videos
मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय आतिफ पिता आसिफ के रूप में हुई है। वह तलैया थाना क्षेत्र के गिन्नौरी का रहने वाला था। आतिफ के पिता ठेकेदारी करते हैं। पिता का स्वास्थ्य खराब था, तो वह उनके लिए दवाई लेने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन हिट एंड रन की धाराएं नहीं लगाई हैं। थाना प्रभारी भूपेन्दर कौर संधू ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी। छात्र को टक्कर मारने वाली कार भोपाल के बड़े बिल्डर केएल मूलानी के नाम रजिस्टर्ड है। मूलानी भोपाल बिल्डर्स के संचालक हैं। आरोपी नितिन मूलानी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जांच के बाद अगर आरोपी नाबालिग निकला तो उसके पिता के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-भोपाल की बड़ी झील में शिकारा सेवा का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, 20 शिकारे बड़े तालाब में उतारे
भागने के प्रयास में कुचला
चश्मदीद लोगों की मानें तो हादसे के समय आतिफ अपनी स्कूटी से आगे चल रहा था। पीछे से आई फॉरच्यूनर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे आतिफ जमीन पर गिर गया। चालक ने भागने के प्रयास में कार को तेज रफ्तार में दौड़ाया। इससे आतिफ के सिर से कार का एक पहिया गुजर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर, निशातपुरा थाना क्षेत्र में 28 नवंबर को हुए सड़क हादसे में जख्मी कारोबारी ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मोहम्मद इरशाद पिता इसरार उम्र 56 साल गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहते थे। वे अपनी मोपेड से करोद होते हुए घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मोपेड पर सागर गैरे रेस्टोरेंट के सामने ऑटो वाले ने टक्कर मार दी थी। उनका तभी से इलाज चल रहा था। अभी तक पुलिस को टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता नहीं चल सका है। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

कमेंट
कमेंट X