{"_id":"68e7e0bf7c2edf13c40eaeae","slug":"cough-syrup-congress-held-a-candlelight-march-in-bhopal-over-the-cough-syrup-scandal-expressing-protest-and-2025-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cough Syrup: कफ सिरप कांड को लेकर भोपाल में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, जताया विरोध,सख्त कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cough Syrup: कफ सिरप कांड को लेकर भोपाल में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, जताया विरोध,सख्त कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 09 Oct 2025 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस ने भोपाल में कैंडल मार्च निकाला। मार्च के माध्यम से मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता जताई गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और सख्त कार्रवाई की मांग की।

भोपाल में कैंडल मार्च
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा में कथित जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस ने भोपाल में कैंडल मार्च निकाला। यह आयोजन रोशनपुरा चौराहा, न्यू मार्केट में किया गया, जहां बड़ी संख्या में आम लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। मार्च के माध्यम से मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता जताई गई। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और सख्त कार्रवाई की मांग की।
सरकार मृत बच्चों के आंकड़े छिपा रही
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि अभी आप आगे देखिए, आपको सब पता चल जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार मृत बच्चों के आंकड़े छिपा रही है। साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि राहुल गांधी जल्द भोपाल आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-कफ सिरप मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने तमिलनाडु सरकार को ठहराया जिम्मेदार, दिग्विजय ने किया पलटवार
हर परिवार खून और आंसुओं में डूबा है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा गया था। वहां हर परिवार खून और आंसुओं में डूबा हुआ मिला। उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है। राहुल गांधी की संभावित यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-नागपुर में भर्ती एमपी के बच्चों से मिले सीएम डॉ. यादव, बोले-किसी दोषी को नहीं छोड़ेंगे
मार्च में शामिल रहे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता
इस आयोजन में कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस महासचिव संजीव सक्सेना, पूर्व विधायक रवि जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल और युवा कांग्रेस के अभिषेक शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मार्च में शामिल हुए। कांग्रेस ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार मृत बच्चों के आंकड़े छिपा रही
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि अभी आप आगे देखिए, आपको सब पता चल जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार मृत बच्चों के आंकड़े छिपा रही है। साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि राहुल गांधी जल्द भोपाल आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-कफ सिरप मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने तमिलनाडु सरकार को ठहराया जिम्मेदार, दिग्विजय ने किया पलटवार
हर परिवार खून और आंसुओं में डूबा है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा गया था। वहां हर परिवार खून और आंसुओं में डूबा हुआ मिला। उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है। राहुल गांधी की संभावित यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-नागपुर में भर्ती एमपी के बच्चों से मिले सीएम डॉ. यादव, बोले-किसी दोषी को नहीं छोड़ेंगे
मार्च में शामिल रहे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता
इस आयोजन में कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस महासचिव संजीव सक्सेना, पूर्व विधायक रवि जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल और युवा कांग्रेस के अभिषेक शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मार्च में शामिल हुए। कांग्रेस ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।