सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Heavy Rain in Madhya Pradesh: जबलपुर में पांच इंच तो भोपाल में चार इंच पानी गिरा, कई जिलों के लिए रेड अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 21 Aug 2022 11:31 PM IST
सार

बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। कई मार्ग बंद हुए हैं, तो कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

विज्ञापन
Madhya Pradesh Weather Update Today: Alert of extremely heavy rain in seven districts including Bhopal
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया
मध्य प्रदेश में मौसम बदल गया है। बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। कई मार्ग बंद हुए हैं, तो कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रेड अलर्ट के साथ सात से ज्यादा जिलों में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 


रविवार रात साढ़े आठ बजे तक मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक जबलपुर में 126 मिमी, भोपाल में 103 मिमी, भोपाल शहर में 53.6 मिमी, गुना में 109 मिमी, सागर में 69 मिमी, सतना में 32 मिमी, पन्ना में 72, दमोह में 61.5, शहडोल में 31.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। चन्नौड़ी में 17, ओरछा, बेनीबारी में 16, निवाड़ी, अनूपपुर, पन्ना, मोहनगढ़, चंदेरी में 15, उमरिया, वेंकटनगर में 14, अमरपुर, पिछोर में 13, पठारी, जैतपुर, पुष्पराजगढ़, करेली, पाली, डिंडौरी में 12, जयसिंहनगर, मोहगांव, बाजाग, चदिया, लिधौरा, नईगढ़ी, गोहपरु, गुढ़ में 11, खनियाधाना, बीडाडांडी, निवास, बीना, पलेरा, पृथ्वीपुर, शाहपुरा, मझौली में 10 सेंटीमीटर तक पानी गिरा है।  
 
Trending Videos
Madhya Pradesh Weather Update Today: Alert of extremely heavy rain in seven districts including Bhopal
जबलपुर में बारिश से निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया। - फोटो : सोशल मीडिया
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने रेड अलर्ट के रूप में चेतावनी जारी की है कि भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभागों के जिलों में तथा सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, साथ ही बिजली गिरने का भी अंदेश बना हुआ है।

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी दिया है, जो बता रहा है कि रीवा, नर्मदापुरम, चंबल संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, धार, देवास जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। यहां ढाई से आठ इंच तक पानी गिरने की संभावना है। साथ ही इन इलाकों में वज्रपात की आशंका भी बताई जा रही है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Madhya Pradesh Weather Update Today: Alert of extremely heavy rain in seven districts including Bhopal
भोपाल में भी भारी बारिश का अलर्ट है। - फोटो : सोशल मीडिया
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले तीन सिस्टम अभी एक्टिव हैं। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गहरा अवदाब क्षेत्र बन रहा है। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है। वहीं मानसून ट्रफ बहराईच, बनारस से गहरे अवसाद के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। मानसून ट्रफ के भी नीचे आने के आसार हैं। 

बीते 24 घंटों में हुई झमाझम बारिश ने कई परेशानी खड़ी कर दी है। लगातार हो रही बारिश से कई मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं मनका डैम के 5 गेट, तवा डैम के 5 गेट खोले गए हैं। भोपाल के तीनो डैम कलियासोत, भदभदा और केरवा के गेट को खोला गया है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed