सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Election 2023: CM Shivraj reached Bhopal Chowk with wife Sadhna Singh for Dhanteras shopping.

MP Election 2023: सीएम शिवराज ने धनतेरस के सहारे मध्य-उत्तर विधानसभा में किया प्रचार, सपत्नीक पहुंचे भोपाल चौक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 10 Nov 2023 10:31 PM IST
सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धनतेरस पर न सिर्फ खरीदारी की। बल्कि चुनाव प्रचार भी किया। वे भोपाल के सबसे पुराने व्यस्तम बाजार सराफा पहुंचे। यहां उन्होंने लाडली बहनों की मौजूदगी में खरीदी की। इस मौके पर उन्होंने बहनों को संबोधित भी किया। 

विज्ञापन
MP Election 2023: CM Shivraj reached Bhopal Chowk with wife Sadhna Singh for Dhanteras shopping.
सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ धनतेरस की खरीदारी की। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर बार की तरह इस बार भी धनतेरस पर खरीदारी की। वे शुक्रवार करीब रात 9 बजे अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल के सबसे पुराने सराफा बाजार चौक पहुंचे। यहां उन्होंने एक आम व्यक्ति तरह त्योहार पर खरीदी की। इस मौके पर लाडली बहनें भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। धनतेरस के साथ ही सीएम ने यहां पहुंचकर मध्य और उत्तर दो विधानसभाओं के मतदाताओं को भी साधने का प्रयास किया। 
Trending Videos


मेरे मन में संतोष का भाव
मुख्यमंत्री ने धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लाडली बहना का पैसा 10 तारीख को आता था, लेकिन बहनें धनतेरस का त्योहार मना पाएं, खरीदारी कर पाएं इसलिए इस बार सात तारीख को ही पैसा डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि आज मेरी बहनें बाजार में खरीदारी करने निकली हैं मेरे मन में संतोष का भाव है। मैं भी अपनी श्रीमती के साथ खरीदारी करने आया हूं। लेकिन भाई खरीदी करे और बहन ऐसे ही रह जाएं इससे बहुत तकलीफ होती थी। मेरी गरीब बहने पैसा न होने के कारण खरीदी करने तरस जाती थीं। लाडली बहनों मैं ये दर्द समझ रहा था इसलिए यह योजना बनी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


 

MP Election 2023: CM Shivraj reached Bhopal Chowk with wife Sadhna Singh for Dhanteras shopping.
सीएम शिवराज ने भोपाल चौक पहुंचकर दीए भी जलाए। - फोटो : सोशल मीडिया
बहनों का भी हक
सीएम ने कहा कि मैं पुरुषों से कहना चाहता हूं धरती के साधनों पर महिलाओं का भी हक है। लाडली बहना योजना बहना को उसका हक और सम्मान देने के लिए बनी है। आज बहना का अपना एकाउंट है उसमें पैसे हैं। अब उसे अपनी पति से पैसे नहीं मांगने पड़ते हैं। यह अद्भुत योजना है। सीएम ने कहा कि कोई अगर मनाता है कि यह फ्री में पैसा बांटना है तो वो बहुत बड़ी गलती करता है। ये बहनों का सशक्तिकरण है उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed