{"_id":"691fe2b5ff05e0ed310b9d5a","slug":"mp-news-former-vice-president-jagdeep-dhankhar-will-address-the-book-release-program-in-bhopal-today-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP NEWS: भोपाल में आज पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP NEWS: भोपाल में आज पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 21 Nov 2025 09:25 AM IST
सार
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर दिखाई देंगे जगदीप धनखड़, जब वे भोपाल में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करेंगे। डॉ. मनमोहन वैद्य की पुस्तक ‘हम और यह विश्व’ के विमोचन कार्यक्रम के दौरान पूरे राजनीतिक व बौद्धिक जगत की नजरें धनखड़ के संबोधन पर टिकी रहेंगी।
विज्ञापन
जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति
- फोटो : X / @VPIndia
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को भोपाल में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। वे आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. मनमोहन वैद्य की पुस्तक ‘हम और यह विश्व’ के विमोचन समारोह को संबोधित करेंगे। यह धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहला सार्वजनिक संबोधन होगा, जिस पर पूरे राजनीतिक और बौद्धिक जगत की नजरें रहेंगी।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: MP में रिकॉर्डतोड़ ठंड, 12 शहर 10 डिग्री से नीचे, राजगढ़ में सबसे ठंड़ा,आज शीतलहर का अलर्ट
कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र भवन, भोपाल में किया गया है। आयोजन की जानकारी सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष राजीव तुली ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वृंदावन-मथुरा के आनंदम आश्रम के प्रमुख ऋतेश्वर जी महाराज भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। बता दें, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। त्यागपत्र के बाद वे सिर्फ उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- Bhopal: भोपाल में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ, STF के SP ने किया बड़ा खुलासा। Amar Ujala
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: MP में रिकॉर्डतोड़ ठंड, 12 शहर 10 डिग्री से नीचे, राजगढ़ में सबसे ठंड़ा,आज शीतलहर का अलर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र भवन, भोपाल में किया गया है। आयोजन की जानकारी सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष राजीव तुली ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वृंदावन-मथुरा के आनंदम आश्रम के प्रमुख ऋतेश्वर जी महाराज भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। बता दें, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। त्यागपत्र के बाद वे सिर्फ उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- Bhopal: भोपाल में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ, STF के SP ने किया बड़ा खुलासा। Amar Ujala