{"_id":"6334322b969cea50ec4fa416","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-10-districts-including-indore-bhopal-may-receive-showers","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: इंदौर-भोपाल सहित 10 जिलों में पड़ सकती हैं बौछारें, मानसून की विदाई के मिलने लगे संकेत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: इंदौर-भोपाल सहित 10 जिलों में पड़ सकती हैं बौछारें, मानसून की विदाई के मिलने लगे संकेत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 28 Sep 2022 05:08 PM IST
सार
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई नजदीक है। हल्की बारिश जरूर बनी हुई है।
विज्ञापन
एमपी मौसम आज: कहीं-कहीं बादल बने हुए हैं।
- फोटो : Self
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई नजदीक है। हल्की बारिश जरूर बनी हुई है। कहीं-कहीं ओस गिरने लगी है। कहीं-कहीं बादल बने हुए हैं। इस सीजन में अब तक कुल 1167.1 मिली मीटर वर्षा हो चुकी है। जो सामान्य वर्षा से 24 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। नागदा में 5, बागली, बाजाग, गोटेगांव में 3, सिलवानी, उदयपुरा, जोबट, सीधी, मावई, कोतमा में 2, पाटन, बुधनी में 1 सेमी तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि शहडोल, रीवा, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। दो-तीन दिन में मानसून की विदाई मानी जा रही है। प्रदेश में बारिश की गतिविधियां अब कमजोर पड़ने लगी हैं। पाकिस्तान पर बना चक्रवात कमजोर पड़ गया है। राजस्थान पर एक प्रति चक्रवात बन गया है। इसके असर से हवाओं का रुख बदलने की संभावना है। हालांकि वातावरण में नमी मौजूद रहने के कारण और तापमान बढ़ने की स्थिति में कहीं–कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के कारण कुछ नमी मिल रही है। इस वजह से आंशिक बादल बन जाते हैं।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। नागदा में 5, बागली, बाजाग, गोटेगांव में 3, सिलवानी, उदयपुरा, जोबट, सीधी, मावई, कोतमा में 2, पाटन, बुधनी में 1 सेमी तक पानी गिरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि शहडोल, रीवा, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। दो-तीन दिन में मानसून की विदाई मानी जा रही है। प्रदेश में बारिश की गतिविधियां अब कमजोर पड़ने लगी हैं। पाकिस्तान पर बना चक्रवात कमजोर पड़ गया है। राजस्थान पर एक प्रति चक्रवात बन गया है। इसके असर से हवाओं का रुख बदलने की संभावना है। हालांकि वातावरण में नमी मौजूद रहने के कारण और तापमान बढ़ने की स्थिति में कहीं–कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के कारण कुछ नमी मिल रही है। इस वजह से आंशिक बादल बन जाते हैं।

कमेंट
कमेंट X