{"_id":"630c801d57d5641d470b4783","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-heavy-rain-likely-in-sagar-division","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: सागर संभाग में भारी बारिश की संभावना, विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: सागर संभाग में भारी बारिश की संभावना, विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 29 Aug 2022 02:30 PM IST
विज्ञापन
सार
कुछ इलाकों में बारिश और बादल होने से अधिकतम तापमान में गिरावट रही। वहीं रात का पारा भी लुढ़का है। सतना जिले में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सबस गर्म ग्वालियर रहा।
एमपी मौसम आज: कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधियां थमी हुई हैं। कहीं-कहीं ओस गिरने लगी है। कहा जाता है कि ओस गिरने के साथ ही मानसून की विदाई शुरू हो जाती है। प्रदेश के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। तापमान में भी गिरावट रही। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। सागर संभाग में भारी बारिश की संभावना बन रही है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल सभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। ढीमरखेड़ा में 11, चन्नौड़ी में 10, लवकुशनगर, बहोरीबंद, कुंडम में 9, विजयराघौगढ़, सीहोरा, रामनगर, जबेरा. नागौद, उचेहरा, रैपुरा, मैहर में 8, मझौली, बलदेवगढ़, शाहपुरा, सिमरिया, गढ़ाकोटा, अमरपाटन में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके मुताबिक सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। यहां ढाई से चार इंच तक पानी गिर सकता है। साथ ही नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर एवं रायसेन जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो कुछ इलाकों में बारिश और बादल होने से अधिकतम तापमान में गिरावट रही। वहीं रात का पारा भी लुढ़का है। सतना जिले में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सबस गर्म ग्वालियर रहा। यहां 34.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि वर्तमान में उत्तरी भारत के ऊपर एक चक्रवात सक्रिय है। इससे मप्र के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है।
Trending Videos
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल सभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। ढीमरखेड़ा में 11, चन्नौड़ी में 10, लवकुशनगर, बहोरीबंद, कुंडम में 9, विजयराघौगढ़, सीहोरा, रामनगर, जबेरा. नागौद, उचेहरा, रैपुरा, मैहर में 8, मझौली, बलदेवगढ़, शाहपुरा, सिमरिया, गढ़ाकोटा, अमरपाटन में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके मुताबिक सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। यहां ढाई से चार इंच तक पानी गिर सकता है। साथ ही नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर एवं रायसेन जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो कुछ इलाकों में बारिश और बादल होने से अधिकतम तापमान में गिरावट रही। वहीं रात का पारा भी लुढ़का है। सतना जिले में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सबस गर्म ग्वालियर रहा। यहां 34.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि वर्तमान में उत्तरी भारत के ऊपर एक चक्रवात सक्रिय है। इससे मप्र के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है।

कमेंट
कमेंट X