{"_id":"632edc81cd319c57bd3a8504","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-monsoon-activity-continues","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: मानसून की सक्रियता जारी, दो दिन बाद बदल सकता है मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: मानसून की सक्रियता जारी, दो दिन बाद बदल सकता है मौसम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sat, 24 Sep 2022 04:01 PM IST
सार
MP Weather मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जो बता रहा है कि नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने-गिरने की संभावना है।
विज्ञापन
एमपी मौसम आज:मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव है।
- फोटो : Self
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव है। वर्षा की गतिविधियां जारी हैं। कई जिलों में बारिश के असर से तापमान में भी गिरावट रही। अगले दो-तीन दिनों में मौसम बदल सकता है। बादल छंटने लगेंगे और तापमान फिर बढ़ेगा। इस बार प्रदेश में मानसून औसत से काफी ज्यादा बरस चुका है। अगले 24 घंटों में भी कई जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, उज्जैन एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा, सागर, जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। उदयपुरा, डोलारिया, सिवनीमालवा, पिपरिया में 7, अलीपुर, सोहागपुर, इटारसी, श्योपुरकलां में 5, पोहरी, विजयपुर, बरेली, नर्मदापुरम, मंडला में 4 सेमी तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि रीवा, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जो बता रहा है कि नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने-गिरने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश के मौसम पर बने तीन वेदर सिस्टम असर डाल रहे हैं। बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आ रही है। इसी के प्रभाव से बादलों का डेरा बना हुआ है। हालांकि एक-दो दिन बाद बादल छंटने लगेंगे। जानकार बता रहे हैं कि उत्तर–पश्चिम मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। एक ट्रफ लाइन पश्चिमी-पूर्वी राजस्थान से होकर उत्तर–पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने कम दबाव का क्षेत्र से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुर्इ है।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, उज्जैन एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा, सागर, जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। उदयपुरा, डोलारिया, सिवनीमालवा, पिपरिया में 7, अलीपुर, सोहागपुर, इटारसी, श्योपुरकलां में 5, पोहरी, विजयपुर, बरेली, नर्मदापुरम, मंडला में 4 सेमी तक पानी गिरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि रीवा, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जो बता रहा है कि नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने-गिरने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश के मौसम पर बने तीन वेदर सिस्टम असर डाल रहे हैं। बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आ रही है। इसी के प्रभाव से बादलों का डेरा बना हुआ है। हालांकि एक-दो दिन बाद बादल छंटने लगेंगे। जानकार बता रहे हैं कि उत्तर–पश्चिम मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। एक ट्रफ लाइन पश्चिमी-पूर्वी राजस्थान से होकर उत्तर–पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने कम दबाव का क्षेत्र से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुर्इ है।

कमेंट
कमेंट X