{"_id":"6336c22092c0b3741f59b8b6","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-there-will-be-heavy-rain-again-for-two-days","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: 18 जिलों में बौछारों की संभावना, दो दिन फिर होगी तेज बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: 18 जिलों में बौछारों की संभावना, दो दिन फिर होगी तेज बारिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 30 Sep 2022 03:47 PM IST
सार
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने 18 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। दो-तीन दिन बाद फिर मौसम बदलने की संभावना है। नोरू तूफान के असर से पूर्वी मप्र में तेज बारिश हो सकती है।
विज्ञापन
एमपी मौसम आज: कई जिलों में हल्की बारिश हुई है।
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में काफी कमी आई है। हालांकि दो-तीन दिन बाद फिर मौसम बदलने की संभावना है। नोरू तूफान के असर से पूर्वी मप्र में तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने 18 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। सोंडवा में 5, पेटलावद में 4, सरदारपुर, नालछा, देपालपुर, जोबट, रामा, तिरला, निसरपुर में 1 सेमी तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि सिंगरौली, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, मंदसौर, नीमच जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में मामूली सी बढ़त रही। बारिश लगभग थमने से तापमान बढ़ेगा। मौसम में नमी बनी हुई है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के नजदीक पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे गर्म दतिया और ग्वालियर रहे। दोनों जगह दिन का पारा 35.9 डिग्री तक पहुंचा है। रात का तापमान स्थिर बना हुआ है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम फिलहाल तो साफ है, पर दो-तीन बाद फिर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके पीछे नोरू तूफान को माना जा रहा है। जानकार बता रहे हैं कि वियतनाम की ओर से आने वाला बेहद शक्तिशाली चक्रवात 'टाइफून नोरू' आज थाईलैंड पहुंच जाएगा। एसोसिएटेड साइक्लोनिक सर्कुलेशन 1 अक्टूबर को पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा। यानी ये तूफान 1 अक्टूबर को भारत की जमीन से टकराएगा। इस तूफान के कारण बादल उठेंगे और मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में बेमौसम बरसात होगी।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। सोंडवा में 5, पेटलावद में 4, सरदारपुर, नालछा, देपालपुर, जोबट, रामा, तिरला, निसरपुर में 1 सेमी तक पानी गिरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि सिंगरौली, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, मंदसौर, नीमच जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में मामूली सी बढ़त रही। बारिश लगभग थमने से तापमान बढ़ेगा। मौसम में नमी बनी हुई है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के नजदीक पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे गर्म दतिया और ग्वालियर रहे। दोनों जगह दिन का पारा 35.9 डिग्री तक पहुंचा है। रात का तापमान स्थिर बना हुआ है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम फिलहाल तो साफ है, पर दो-तीन बाद फिर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके पीछे नोरू तूफान को माना जा रहा है। जानकार बता रहे हैं कि वियतनाम की ओर से आने वाला बेहद शक्तिशाली चक्रवात 'टाइफून नोरू' आज थाईलैंड पहुंच जाएगा। एसोसिएटेड साइक्लोनिक सर्कुलेशन 1 अक्टूबर को पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा। यानी ये तूफान 1 अक्टूबर को भारत की जमीन से टकराएगा। इस तूफान के कारण बादल उठेंगे और मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में बेमौसम बरसात होगी।

कमेंट
कमेंट X