{"_id":"68c6531380d9b1cb61016999","slug":"mp-news-a-calf-was-born-in-the-cowshed-of-the-chief-minister-s-residence-cm-dr-yadav-named-it-kamala-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में जन्मी बछिया, CM डॉ. यादव ने रखा नाम ‘कमला’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में जन्मी बछिया, CM डॉ. यादव ने रखा नाम ‘कमला’
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में पहली बार एक बछिया का जन्म हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे परिवार के लिए शुभ संकेत बताते हुए बछिया का नाम ‘कमला’ रखा और महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन उसका विशेष स्वागत किया।

सीएम डॉ. मोहन यादव बछिया के साथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में हाल ही में गाय ने एक प्यारी सी बछिया को जन्म दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सुखद अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए नवजात बछिया का नामकरण किया। अब यह बछिया मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए नाम ‘कमला’ से जानी जाएगी। यह मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में जन्म लेने वाली पहली बछिया है।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में बुलडोजर कार्रवाई, लव जिहाद केस के आरोपियों के अवैध मकान ढहाए गए
महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन विशेष स्वागत
रविवार को महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन ‘कमला’ का विशेष स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने इसे साक्षात् लक्ष्मी का प्रतीक मानकर तिलक लगाकर और दुलार कर घर के आंगन में प्रवेश कराया। इस मौके पर निवास परिसर में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।
ये भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं का क्या?: परिवारवाद पर भाजपा की 'सियासी चाल' से उठा सवाल, MP-MLA के टिकट पर दी एंट्री, यहां बैन
गौसेवा और संवर्धन पर जोर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने गौशाला में पहुंचकर प्रतिदिन की तरह सभी गायों को रोटी खिलाई और ‘कमला’ को गोद में लेकर दुलार किया। ‘कमला’ के जन्म को मुख्यमंत्री ने परिवार और परंपरा दोनों के लिए शुभ संकेत बताया।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में बुलडोजर कार्रवाई, लव जिहाद केस के आरोपियों के अवैध मकान ढहाए गए
विज्ञापन
विज्ञापन
महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन विशेष स्वागत
रविवार को महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन ‘कमला’ का विशेष स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने इसे साक्षात् लक्ष्मी का प्रतीक मानकर तिलक लगाकर और दुलार कर घर के आंगन में प्रवेश कराया। इस मौके पर निवास परिसर में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।
ये भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं का क्या?: परिवारवाद पर भाजपा की 'सियासी चाल' से उठा सवाल, MP-MLA के टिकट पर दी एंट्री, यहां बैन
गौसेवा और संवर्धन पर जोर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने गौशाला में पहुंचकर प्रतिदिन की तरह सभी गायों को रोटी खिलाई और ‘कमला’ को गोद में लेकर दुलार किया। ‘कमला’ के जन्म को मुख्यमंत्री ने परिवार और परंपरा दोनों के लिए शुभ संकेत बताया।