सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Bhopal Metro's launch may reduce travel congestion, service will be available every 30 minutes

MP News: भोपाल मेट्रो की शुरुआत सफर में कम रह सकती है भीड़, हर 30 मिनट में मिलेगी सेवा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 08 Dec 2025 10:28 AM IST
सार

भोपाल में इस माह मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन शुरुआती चरण में छोटा रूट होने की वजह से यात्रियों की संख्या कम रहने की उम्मीद है। फिलहाल 7.5 किमी के प्राथमिक कॉरिडोर पर हर 30 मिनट में मेट्रो चलेगी और पूरे रूट के तैयार होने पर ही यात्रीभार बढ़ने की संभावना है।

विज्ञापन
MP News: Bhopal Metro's launch may reduce travel congestion, service will be available every 30 minutes
भोपाल मेट्रो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर के तहत इस माह आठ स्टेशनों के बीच सेवा शुरू होने जा रही है, लेकिन शुरुआती दौर में मेट्रो को अपेक्षाकृत कम यात्री मिलने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सीमित दूरी और चरणबद्ध संचालन के कारण यात्री मेट्रो को शुरू में कम प्राथमिकता देंगे। शुरुआती रूट केवल कुछ किलोमीटर तक सीमित है, ऐसे में लोग अपनी बाइक या निजी वाहन छोड़कर मेट्रो से छोटी दूरी तय करना जरूरी नहीं समझेंगे।अधिकारी के मुताबिक जब तक पूरे शहर को जोड़ने वाली पूर्ण कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी, तब तक मेट्रो में बड़ा यात्रीभार नहीं आएगा। भोपाल में मेंट्रो के संचालन को लेकर अंतिम तैयारियां चल रही है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर से भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो सकता है। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: सोमवार से दो दिन मोहन सरकार खजुराहो में, विभागों की समीक्षा होगी, नौ को कैबिनेट बैठक
विज्ञापन
विज्ञापन


7.5 किमी प्रायोरिटी कॉरिडोर से होगी शुरुआत
शुरुआत में मेट्रो 7.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलाई जाएगी। यह कॉरिडोर सुभाष नगर से एम्स तक प्रस्तावित है। जब पूरा 16.74 किलोमीटर लंबा ऑरेंज लाइन रूट (एम्स से करोंद तक) तैयार हो जाएगा, तब मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर हर 10 मिनट में एक ट्रेन की जाएगी। प्रारंभिक चरण में मेट्रो ट्रेनों का संचालन हर 30 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा। इस दौरान सुभाष नगर से एम्स और एम्स से सुभाष नगर के बीच प्रतिदिन 25-25 फेरों का प्रस्ताव है।

ये भी पढ़ें- बालाघाट में सबसे बड़ा समर्पण: मुख्यमंत्री के सामने 77 लाख के इनामी नक्सली समेत 10 ने डाले हथियार
 
महिलाओं, छात्रों और सीनियर सिटीजन को मिलेगी विशेष छूट?
भोपाल मेट्रो में महिलाओं, विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग छूट योजनाएं लागू करने की तैयारी चल रही है। इंदौर मेट्रो में पहले तीन महीनों तक 25 प्रतिशत किराया छूट दी गई थी। इसी तर्ज पर भोपाल में भी स्कीम लागू हो सकती है। हालांकि इसका अंतिम निर्णय टिकट फेयर कमेटी द्वारा लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, भोपाल में मेट्रो का संचालन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किए जाने का प्रस्ताव है। इससे पहले इंदौर में रात 9 बजे तक सेवा थी, लेकिन कम यात्रियों के चलते संचालन का समय घटाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- Bhopal News: पांच घंटे जाम में फंसा रहा पुराना भोपाल, रेंगते रहे वाहन, हलाकान होती रही जनता
 
मेट्रो परियोजना का काम 2028 तक होगा पूरा 
इंदौर मेट्रो की तर्ज पर भविष्य में भोपाल मेट्रो को राजा भोज एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना भी बनाई गई है। इसके लिए एक व्यापक मोबिलिटी प्लान तैयार किया गया है, जिसमें राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। भोपाल मेट्रो परियोजना का काम जून 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके बाद शहर को एंड-टू-एंड मेट्रो कनेक्टिविटी मिल सकेगी, जिससे यात्री संख्या में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed