{"_id":"68c2e1a5efd57a6a8e0750af","slug":"mp-news-chief-minister-dr-yadav-will-give-a-gift-of-1541-crores-to-his-beloved-sisters-tomorrow-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: CM डॉ. यादव कल लाडली बहनों को देंगे 1541 करोड़ की सौगात, विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: CM डॉ. यादव कल लाडली बहनों को देंगे 1541 करोड़ की सौगात, विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 11 Sep 2025 08:20 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद में बड़ी घोषणाएं करेंगे। इस मौके पर वे 1.26 करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा 72 से ज्यादा विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण, 53 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों को पेंशन की राशि और गैस रिफिल के लिए सहायता भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहनों को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खातों में 28 वीं किश्त के रूप में 1541 करोड़ रुपये से अधिक राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 345.34 करोड़ रुपये लागत के 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें 194.56 करोड़ रुपये लागत के 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 150.78 करोड़ रुपये लागत के 37 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
ये भी पढ़ें- Indore News: 198 करोड़ का महाघोटाला, ईओडब्ल्यू में जय नारायण चौकसे समेत कई पर FIR
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 53.48 लाख से अधिक पेंशनधारियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाइन अंतरण करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी उपभोक्ताओं, गैर-उज्ज्वला श्रेणी की लाडली बहनों तथा विशेष पिछड़ी जनजाति की 31 लाख से अधिक बहनों को गैस रिफिल के लिए 450 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस मद में 48 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP News: सोम डिस्टलरी पर सेंट्रल एक्साइज की बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी की जांच में अब तक 14 करोड़ सरेंडर
झाबुआ के संजीवक पुस्तक का विमोचन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनजातीय आयुर्वेदिक परंपरा एवं चिकित्सा ज्ञान पर आधारित पुस्तक झाबुआ के संजीवक का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक जिला प्रशासन द्वारा जनजातीय कार्यशालाओं और दस्तावेजीकरण के आधार पर तैयार की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री बीपीएल परिवार के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को चार पहिया पेट्रोल चालित मोटर साइकिल भी वितरित करेंगे।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- Indore News: 198 करोड़ का महाघोटाला, ईओडब्ल्यू में जय नारायण चौकसे समेत कई पर FIR
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 53.48 लाख से अधिक पेंशनधारियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाइन अंतरण करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी उपभोक्ताओं, गैर-उज्ज्वला श्रेणी की लाडली बहनों तथा विशेष पिछड़ी जनजाति की 31 लाख से अधिक बहनों को गैस रिफिल के लिए 450 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस मद में 48 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP News: सोम डिस्टलरी पर सेंट्रल एक्साइज की बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी की जांच में अब तक 14 करोड़ सरेंडर
झाबुआ के संजीवक पुस्तक का विमोचन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनजातीय आयुर्वेदिक परंपरा एवं चिकित्सा ज्ञान पर आधारित पुस्तक झाबुआ के संजीवक का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक जिला प्रशासन द्वारा जनजातीय कार्यशालाओं और दस्तावेजीकरण के आधार पर तैयार की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री बीपीएल परिवार के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को चार पहिया पेट्रोल चालित मोटर साइकिल भी वितरित करेंगे।