सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: CM Dr. Yadav said – Tribal girls hostels and ashrams will be named after Veerangana Rani Durgavati.

MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- जनजातीय कन्या छात्रावास और आश्रमों का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती रखा जाएगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 18 Nov 2025 10:43 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी जनजातीय कन्या छात्रावासों एवं आश्रमों का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती और बालक छात्रावासों का नाम राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के नाम पर रखा जाएगा।  

विज्ञापन
MP News: CM Dr. Yadav said – Tribal girls hostels and ashrams will be named after Veerangana Rani Durgavati.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनजातीय कन्या छात्रावास और आश्रमों का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती तथा बालक छात्रावासों का नाम राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनहित और विकास के हर वादे को तेजी से पूरा कर रही है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि जनजातीय कन्या छात्रावास और आश्रमों का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती तथा बालक छात्रावासों का नाम राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने भावांतर योजना के तहत सोयाबीन किसानों के खातों में 15 दिन के भीतर राशि जमा होने पर संतोष जताया और बताया कि 1 लाख 33 हजार किसानों को 233 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना पूरे देश में मॉडल बन रही है और अन्य राज्य भी इससे प्रेरित हो रहे हैं। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें- MP News: पूर्व CM उमा भारती BJP कार्यालय पहुंचीं- प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात, गौ संरक्षण-संवर्धन पर की चर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन



लाडली बहना योजना पर सीएम ने कहा कि वादा पूरा करते हुए भाईदूज पर राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी गई है। जून 2023 से अब तक बहनों को 44 हजार 900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उनकी रोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए भी सरकार काम करेंगी। 

ये भी पढ़ें-  टूरिज्म बोर्ड के संचालक मंडल की बैठक: सीएम डॉ. यादव बोले- पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिलाने के लिए पहल तेज करें

डॉ. यादव ने जनजातीय गौरव दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि जबलपुर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन किया। कार्यक्रम में 662 करोड़ रुपये से अधिक की 135 विकास योजनाओं का उपहार दिया गया। साथ ही जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के लिए शालिनी एप लॉन्च किया गया। प्रदेश के सभी कन्या छात्रावासों और आश्रमों का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती तथा बालक छात्रावासों का नाम राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के नाम पर रखा जाएगा। वर्ष 2026 में पांच हजार छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पन्ना के हीरों को जीआई टैग मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पन्ना डायमंड की पहचान बढ़ेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। अंत में सीएम ने कहा कि सिंहस्थ 2028 का आयोजन पूर्ण भव्यता के साथ होगा और इसके लिए साधु-संतों, विशेषज्ञों और स्थानीय किसानों की सलाह के अनुसार तैयारियां आगे बढ़ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed