{"_id":"695d49424f31d54cc600b89b","slug":"mp-news-colleges-instructed-to-complete-course-mapping-on-the-swayam-portal-by-january-15-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: महाविद्यालयों को \"स्वयं\" पोर्टल पर पाठ्यक्रम मैपिंग 15 जनवरी तक पूरी करने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: महाविद्यालयों को "स्वयं" पोर्टल पर पाठ्यक्रम मैपिंग 15 जनवरी तक पूरी करने के निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 06 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार
अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने सभी महाविद्यालयों को "स्वयं" पोर्टल पर पाठ्यक्रम मैपिंग 15 जनवरी तक पूरी करने और विद्यार्थियों के कौशल विकास पर ध्यान देने के निर्देश दिए। राज्य में गैर-तकनीकी विषयों में पंजीयन में 350% से अधिक वृद्धि हुई है।
अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा अनुपम राजन ने मंगलवार को मंत्रालय में "स्वयं" पोर्टल के संबंध में केंद्रीय अध्ययन मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की "स्वयं" पोर्टल पर अनिवार्य मैपिंग 15 जनवरी तक पूरी करें, ताकि विद्यार्थियों को क्रेडिट का लाभ मिल सके। नए एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को समूह बनाकर पोर्टल में शामिल किया जाए, जिससे विद्यार्थियों का कौशल संवर्धन हो। व्यवसायिक और अन्य सभी विषयों को पोर्टल के पाठ्यक्रमों के साथ मैप किया जाए। बैठक में आयुक्त उच्च शिक्षा प्रबल सिपाहा, प्रो. अनिल पाठक, डॉ. दिवा मिश्रा और केंद्रीय अध्ययन मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- "जीरामजी" को लेकर BJP का अभियान: CM के निर्देश, सभी मंत्री प्रभार वाले जिलों में बताएंगे योजना जनता के हित की
मध्यप्रदेश में गैर-तकनीकी विषयों में पंजीयन 2 लाख (57%) और तकनीकी विषयों में 1.5 लाख (43%) विद्यार्थियों ने किया। राज्य में पिछले एक वर्ष में पंजीयन में 350% से अधिक की वृद्धि हुई। "स्वयं" पोर्टल: SWAYAM = Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds। इसका उद्देश्य शिक्षा में पहुंच, समानता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना और इसका लक्ष्य सभी छात्रों तक सर्वोत्तम डिजिटल शिक्षण संसाधन पहुंचाना। महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए कि साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नियमित कक्षाओं का संचालन और प्राध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। अकादमिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दें।
ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक: बुरहानपुर की सिंचाई परियोजनाओं को 2,598 करोड़ की स्वीकृति, सड़कों के प्रस्ताव को मंजूरी
Trending Videos
ये भी पढ़ें- "जीरामजी" को लेकर BJP का अभियान: CM के निर्देश, सभी मंत्री प्रभार वाले जिलों में बताएंगे योजना जनता के हित की
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्यप्रदेश में गैर-तकनीकी विषयों में पंजीयन 2 लाख (57%) और तकनीकी विषयों में 1.5 लाख (43%) विद्यार्थियों ने किया। राज्य में पिछले एक वर्ष में पंजीयन में 350% से अधिक की वृद्धि हुई। "स्वयं" पोर्टल: SWAYAM = Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds। इसका उद्देश्य शिक्षा में पहुंच, समानता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना और इसका लक्ष्य सभी छात्रों तक सर्वोत्तम डिजिटल शिक्षण संसाधन पहुंचाना। महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए कि साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नियमित कक्षाओं का संचालन और प्राध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। अकादमिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दें।
ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक: बुरहानपुर की सिंचाई परियोजनाओं को 2,598 करोड़ की स्वीकृति, सड़कों के प्रस्ताव को मंजूरी

कमेंट
कमेंट X