{"_id":"697625321aace721d701174a","slug":"smugglers-caught-before-drug-deal-near-railway-tracks-47-kg-of-narcotics-seized-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3881095-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: रेलवे ट्रैक किनारे गांजे की डील से पहले धराए तस्कर, 4.7 किलो मादक पदार्थ जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: रेलवे ट्रैक किनारे गांजे की डील से पहले धराए तस्कर, 4.7 किलो मादक पदार्थ जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को सुभाष नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से ओडिशा से लाया गया 4.7 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रायसेन से गांजा लेकर भोपाल पहुंचे थे और सुभाष नगर इलाके में रेलवे पटरी के किनारे ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सादे कपड़ों में मौजूद पुलिस ने दबिश देकर उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
Trending Videos
ओडिशा से लाई गई थी नशे की खेप
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा ओडिशा से लाया गया था, जिसे पहले रायसेन में स्टोर किया गया। इसके बाद भोपाल में करीब साढ़े चार किलो गांजे का ऑर्डर मिलने पर डिलीवरी देने के लिए दोनों यहां पहुंचे थे। तलाशी के दौरान पुलिस को बैग से ब्राउन टेप में लिपटे दो पैकेट मिले, जिनमें कुल 4.7 किलो हरा गांजा बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के कर्मचारी की हत्या से खरगापुर में सनसनी, कुएं में मिला शव; जमीनी विवाद बना मौत की वजह?
करीब एक लाख रुपये की कीमत
मौके से गांजे के अलावा एक बैग और पैकिंग में इस्तेमाल की गई सामग्री भी जब्त की गई है। जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक संदिग्ध हालत में बैग लेकर खड़े हैं और अवैध गांजा बेचने की तैयारी कर रहे हैं। मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों में एक ने अपना नाम रेवाराम कुचबंदिया (26) और दूसरे ने शंशाक (40) बताया। दोनों ने भीड़भाड़ से दूर सौदा करने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने की जगह तय की थी।
बड़े सप्लायर की तलाश जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से भोपाल में गांजा बेचने का काम कर रहे थे। पूछताछ में सप्लाई चेन से जुड़ी अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस नेटवर्क के मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जाएगा। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X