{"_id":"6976352f092985df4707608f","slug":"bhopal-news-khelo-mp-youth-games-to-have-a-spectacular-launch-featuring-a-live-performance-by-kailash-kher-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: खेलो एमपी यूथ गेम्स का होगा धमाकेदार आगाज, कैलाश खेर की लाइव प्रस्तुति,खेल और युवा शक्ति का उत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: खेलो एमपी यूथ गेम्स का होगा धमाकेदार आगाज, कैलाश खेर की लाइव प्रस्तुति,खेल और युवा शक्ति का उत्सव
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:53 PM IST
विज्ञापन
सार
खेलो एमपी यूथ गेम्स का राज्य स्तरीय शुभारंभ 27 जनवरी को भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में होगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शामिल होंगे, जबकि कैलाश खेर और कैलासा बैंड की विशेष प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेगी।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री विश्नवास सारंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ खेलो एमपी यूथ गेम्स 27 जनवरी को राजधानी भोपाल में भव्य अंदाज़ में शुरू होने जा रहा है। तात्या टोपे स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर और कैलासा बैंड अपनी खास प्रस्तुति से माहौल को यादगार बनाएंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रविवार को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
मंत्री सारंग ने बैठक व्यवस्था, प्रवेश-निकास, सुरक्षा, यातायात, प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि आयोजन में आने वाले हजारों दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए, किसी भी स्तर पर अव्यवस्था स्वीकार नहीं की जाएगी। मंत्री सारंग ने बताया कि शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक और खेल भावना से ओतप्रोत प्रस्तुतियां समारोह को भव्य रूप देंगी।
यह भी पढ़ें-स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, एमपी में दो दिन बारिश का अलर्ट, फिर लौटेगा ठंड का दौर
कैलाश खेर, एयरोबेटिक डांस और भव्य मार्च-पास्ट होंगे आकर्षण
शुभारंभ समारोह में कैलाश खेर और कैलासा बैंड की लाइव परफॉर्मेंस के साथ India’s Got Talent फेम एयरोबेटिक डांस ग्रुप, भव्य मार्च-पास्ट और खेलों की भावना पर आधारित विशेष नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। मंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को मंच देने का बड़ा अभियान है।
यह भी पढ़ें-बुंदेली लोक कला और पारंपरिक युद्ध कला के संरक्षक भगवानदास रैकवार को पद्मश्री
1 लाख खिलाड़ियों ने की सहभागिता
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रदेश में खेलों को जनआंदोलन बना चुका है। इस वर्ष ग्रामीण, शहरी और आदिवासी अंचलों से एक लाख से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की है। ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर सफल प्रतियोगिताओं के बाद अब 28 खेलों के चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय मुकाबलों में अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल विभाग और मान्यता प्राप्त खेल संघों के सहयोग से यह आयोजन युवा प्रतिभाओं की पहचान, चयन और भविष्य की राष्ट्रीय टीमों की नींव रखने वाला साबित होगा। खेलो एमपी यूथ गेम्स मध्यप्रदेश को खेलों की नई पहचान देने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
Trending Videos
अधिकारियों को सख्त निर्देश
मंत्री सारंग ने बैठक व्यवस्था, प्रवेश-निकास, सुरक्षा, यातायात, प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि आयोजन में आने वाले हजारों दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए, किसी भी स्तर पर अव्यवस्था स्वीकार नहीं की जाएगी। मंत्री सारंग ने बताया कि शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक और खेल भावना से ओतप्रोत प्रस्तुतियां समारोह को भव्य रूप देंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, एमपी में दो दिन बारिश का अलर्ट, फिर लौटेगा ठंड का दौर
कैलाश खेर, एयरोबेटिक डांस और भव्य मार्च-पास्ट होंगे आकर्षण
शुभारंभ समारोह में कैलाश खेर और कैलासा बैंड की लाइव परफॉर्मेंस के साथ India’s Got Talent फेम एयरोबेटिक डांस ग्रुप, भव्य मार्च-पास्ट और खेलों की भावना पर आधारित विशेष नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। मंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को मंच देने का बड़ा अभियान है।
यह भी पढ़ें-बुंदेली लोक कला और पारंपरिक युद्ध कला के संरक्षक भगवानदास रैकवार को पद्मश्री
1 लाख खिलाड़ियों ने की सहभागिता
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स प्रदेश में खेलों को जनआंदोलन बना चुका है। इस वर्ष ग्रामीण, शहरी और आदिवासी अंचलों से एक लाख से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की है। ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर सफल प्रतियोगिताओं के बाद अब 28 खेलों के चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय मुकाबलों में अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल विभाग और मान्यता प्राप्त खेल संघों के सहयोग से यह आयोजन युवा प्रतिभाओं की पहचान, चयन और भविष्य की राष्ट्रीय टीमों की नींव रखने वाला साबित होगा। खेलो एमपी यूथ गेम्स मध्यप्रदेश को खेलों की नई पहचान देने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

कमेंट
कमेंट X