{"_id":"69763efa092985df47076094","slug":"republic-day-cm-to-hoist-flag-in-ujjain-and-governor-in-bhopal-traffic-plan-to-be-implemented-from-6-am-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस: उज्जैन में सीएम और भोपाल में राज्यपाल झंडा फहराएंगे,सुबह छह बजे से ट्रैफिक प्लान होगा लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस: उज्जैन में सीएम और भोपाल में राज्यपाल झंडा फहराएंगे,सुबह छह बजे से ट्रैफिक प्लान होगा लागू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:36 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन और राज्यपाल भोपाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। राजधानी में सुबह 6 बजे से ट्रैफिक प्लान लागू होगा।
भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर होगा समारोह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस समारोह लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा। यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल ध्वारोहण करेंगे। उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ध्वज फहराएंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान केवल शासन का दस्तावेज नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना का जीवंत आधार है। राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि गणतंत्र दिवस पर संविधान की मर्यादाओं का पालन, राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने तथा प्रदेश-देश की प्रगति के लिए ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सद्भाव के साथ कार्य करने का संकल्प लें। युवा, राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी, सामाजिक सौहार्द्रता और समरसता के प्रति निष्ठा रखने की प्रेरणा लें। राज्यपाल पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के त्याग, संघर्ष और दूरदृष्टि के कारण हमें एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। यह अवसर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक आस्थाओं और राष्ट्रीय संकल्पों का प्रतीक है।
ये भी पढ़ें- Padma Shri Award 2026: MP की तीन विभूतियों को पद्मश्री, नागर, रैकवार और पंत होंगे राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित
जिलों में अन्य मुख्य अतिथि इस प्रकार रहेंगे
इंदौर में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सागर में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, खंडवा में मंत्री कुंवर विजय शाह, रीवा में मंत्री प्रह्लाद पटेल, छिंदवाड़ा में मंत्री राकेश सिंह, सिवनी में करण सिंह वर्मा, नरसिंहपुर में मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, जबलपुर में मंत्री संपतिया उइके, बुरहानपुर में मंत्री तुलसीराम सिलावट, मुरैना में मंत्री एदल सिंह कंषाना, नीमच में मंत्री निर्मला भूरिया, गुना में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खरगोन में विश्वास सारंग, शाजापुर में नारायण सिंह कुशवाह, आगर-मालवा में नागर सिंह चौहान, शिवपुरी में प्रद्युम्न सिंह तोमर, अशोक नगर राकेश शुक्ला, रतलाम में चैतन्य काश्यप, पन्ना में इंदरसिंह परमार।
दमोह में राज्यमंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, मंडला में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल, बड़वानी में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, विदिशा में राज्यमंत्री लखन सिंह पटेल, रायसेन में राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, नर्मदापुरम में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, अनूपपुर में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और सिंगरौली में राज्यमंत्री राधा सिंह इस बार निजी कारणों से कैलाश विजयवर्गीय किसी जिले के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वहीं, राज्यमंत्री कृष्णा गौर भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होगी। जिन जिलों में मंत्रियों की उपस्थिति निर्धारित नहीं है, वहां जिला कलेक्टर मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके अलावा बाकी जिलों जैसे कटनी, दतिया, राजगढ़, सीहोर, मैहर, डिंडौरी समेत अन्य जगह कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।
ये भी पढ़ें- Padma Shri Award 2026: हिंदी का मान बढ़ाने वाले कैलाश चंद्र पंत को राष्ट्रीय सम्मान, बोले- यह सरस्वती की कृपा
ऐसी रहेगी भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था
26 जनवरी को भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के चलते शहर में यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी। नगरीय यातायात पुलिस के अनुसार, सुबह 6 बजे से प्रवेश, पार्किंग और डायवर्सन संबंधी नियम आवश्यकतानुसार लागू रहेंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे मध्य प्रदेश के 21 पुलिस अधिकारी, 4 को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
पासधारकों के लिए प्रवेश और पार्किंग
लाल पास: सत्कार द्वार (गेट-01) से प्रवेश, पार्किंग मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के कांच गेट के सामने। पीला पास: प्रबंध द्वार (गेट-06) से प्रवेश, पार्किंग पुलिस बैंड स्कूल के सामने। हरा पास: प्रबंध द्वार (गेट-06) से प्रवेश, पार्किंग लाल परेड मैदान के पीछे बास्केटबॉल ग्राउंड में। नीला पास: विजय द्वार (गेट-03) से प्रवेश, पार्किंग डीआईजी विसबल ऑफिस के सामने।
आम जनता के लिए प्रवेश और पार्किंग
प्रवेश: विजय द्वार (गेट-03), मजार के पास गेट-04 और जहांगीराबाद टर्निंग के पास गेट-05। पार्किंग: एमवीएम कॉलेज ग्राउंड और क्षिप्रा भवन के पास।
यातायात डायवर्सन और प्रतिबंध
रोशनपुरा से भारत टॉकीज जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा और पीएचक्यू तिराहा होते हुए मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। टीटी नगर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसें तथा भारी वाहन लिंक रोड नंबर-1, डीबी मॉल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज और प्रभात चौराहा मार्ग से निकलेंगे। सुबह 7:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पुलिस मुख्यालय तिराहा और कंट्रोल रूम तिराहा के बीच सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुराने एसपी ऑफिस तिराहा से शब्बन चौराहा के बीच वाहन पार्किंग पर पूरी तरह रोक रहेगी। अनुमति प्राप्त भारी वाहनों का रोशनपुरा, वल्लभ भवन रोटरी और भारत टॉकीज से लाल परेड की ओर आवागमन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेगा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Padma Shri Award 2026: MP की तीन विभूतियों को पद्मश्री, नागर, रैकवार और पंत होंगे राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलों में अन्य मुख्य अतिथि इस प्रकार रहेंगे
इंदौर में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सागर में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, खंडवा में मंत्री कुंवर विजय शाह, रीवा में मंत्री प्रह्लाद पटेल, छिंदवाड़ा में मंत्री राकेश सिंह, सिवनी में करण सिंह वर्मा, नरसिंहपुर में मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, जबलपुर में मंत्री संपतिया उइके, बुरहानपुर में मंत्री तुलसीराम सिलावट, मुरैना में मंत्री एदल सिंह कंषाना, नीमच में मंत्री निर्मला भूरिया, गुना में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खरगोन में विश्वास सारंग, शाजापुर में नारायण सिंह कुशवाह, आगर-मालवा में नागर सिंह चौहान, शिवपुरी में प्रद्युम्न सिंह तोमर, अशोक नगर राकेश शुक्ला, रतलाम में चैतन्य काश्यप, पन्ना में इंदरसिंह परमार।
दमोह में राज्यमंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, मंडला में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल, बड़वानी में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, विदिशा में राज्यमंत्री लखन सिंह पटेल, रायसेन में राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, नर्मदापुरम में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, अनूपपुर में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और सिंगरौली में राज्यमंत्री राधा सिंह इस बार निजी कारणों से कैलाश विजयवर्गीय किसी जिले के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वहीं, राज्यमंत्री कृष्णा गौर भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होगी। जिन जिलों में मंत्रियों की उपस्थिति निर्धारित नहीं है, वहां जिला कलेक्टर मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके अलावा बाकी जिलों जैसे कटनी, दतिया, राजगढ़, सीहोर, मैहर, डिंडौरी समेत अन्य जगह कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।
ये भी पढ़ें- Padma Shri Award 2026: हिंदी का मान बढ़ाने वाले कैलाश चंद्र पंत को राष्ट्रीय सम्मान, बोले- यह सरस्वती की कृपा
ऐसी रहेगी भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था
26 जनवरी को भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के चलते शहर में यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी। नगरीय यातायात पुलिस के अनुसार, सुबह 6 बजे से प्रवेश, पार्किंग और डायवर्सन संबंधी नियम आवश्यकतानुसार लागू रहेंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे मध्य प्रदेश के 21 पुलिस अधिकारी, 4 को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
पासधारकों के लिए प्रवेश और पार्किंग
लाल पास: सत्कार द्वार (गेट-01) से प्रवेश, पार्किंग मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के कांच गेट के सामने। पीला पास: प्रबंध द्वार (गेट-06) से प्रवेश, पार्किंग पुलिस बैंड स्कूल के सामने। हरा पास: प्रबंध द्वार (गेट-06) से प्रवेश, पार्किंग लाल परेड मैदान के पीछे बास्केटबॉल ग्राउंड में। नीला पास: विजय द्वार (गेट-03) से प्रवेश, पार्किंग डीआईजी विसबल ऑफिस के सामने।
आम जनता के लिए प्रवेश और पार्किंग
प्रवेश: विजय द्वार (गेट-03), मजार के पास गेट-04 और जहांगीराबाद टर्निंग के पास गेट-05। पार्किंग: एमवीएम कॉलेज ग्राउंड और क्षिप्रा भवन के पास।
यातायात डायवर्सन और प्रतिबंध
रोशनपुरा से भारत टॉकीज जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा और पीएचक्यू तिराहा होते हुए मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। टीटी नगर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसें तथा भारी वाहन लिंक रोड नंबर-1, डीबी मॉल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज और प्रभात चौराहा मार्ग से निकलेंगे। सुबह 7:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पुलिस मुख्यालय तिराहा और कंट्रोल रूम तिराहा के बीच सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुराने एसपी ऑफिस तिराहा से शब्बन चौराहा के बीच वाहन पार्किंग पर पूरी तरह रोक रहेगी। अनुमति प्राप्त भारी वाहनों का रोशनपुरा, वल्लभ भवन रोटरी और भारत टॉकीज से लाल परेड की ओर आवागमन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेगा।

कमेंट
कमेंट X