सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Leader of Opposition retorts to Minister Vijayvargiya's statement, says BJP leaders are busy making i

MP News: मंत्री विजयवर्गीय के बयान पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार बोले-भाजपा नेता संवेदनहीन बयानबाजी में व्यस्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 27 Oct 2025 07:34 PM IST
विज्ञापन
सार

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, तब भाजपा नेता संवेदनशीलता दिखाने के बजाय हास्यास्पद बयानबाजी में व्यस्त हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी सरकार पर हमला बोला है।

MP News: Leader of Opposition retorts to Minister Vijayvargiya's statement, says BJP leaders are busy making i
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर भाजपा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, तब भाजपा नेता संवेदनशीलता दिखाने के बजाय हास्यास्पद बयानबाज़ी में व्यस्त हैं। विजयवर्गीय ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ियों को लोकल आदमी को बता कर जाना चाहिए था। हम लोग भी कहीं जाते हैं तो लोकल आदमी को लेकर जाते हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी विदेशी महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़खानी की घटना पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान की कड़ी निंदा की है। 



मजाकिया और असंवेदनशील बयान
सिंघार ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है, लेकिन भाजपा के मंत्री अब भी मजाकिया और असंवेदनशील बयान दे रहे हैं। भाजपा के नेता कभी महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करते हैं, कभी उन्हें शूर्पणखा कहते हैं। यह मानसिकता निंदनीय है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को अब बयानबाज़ी छोड़कर महिला सुरक्षा पर ठोस कदम उठाने होंगे।  सिंघार ने सवाल उठाया कि क्या अब महिलाओं को सुरक्षित रहने के लिए ‘लोकल आदमी’ लेकर चलना होगा? 
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकार सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ
पटवारी ने कहा कि विदेश से आई महिला क्रिकेटर अगर बाहर घूमने या बातचीत करने जातीं तो उनके साथ कितनी महिला कांस्टेबल साथ रहेंगी? मंत्री का यह बयान स्वीकार करता है कि सरकार सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है। अगर खिलाड़ी 'ओपन' घूमेंगे तो सुरक्षा नहीं दी जा सकेगी। यह तो खुला जंगलराज है महिलाओं की सुरक्षा का वादा करने वाली भाजपा सरकार इसे निभा नहीं पा रही। यह भारतीय जनता पार्टी के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करता है, जहां कानून-व्यवस्था की अराजकता मंत्री के मुंह से फूट-फूटकर चिल्ला रही है। अगर महिलाएं खुलकर घूम नहीं सकतीं, तो यह प्रदेश में पूर्ण जंगलराज का प्रमाण है।

घटना की निष्पक्ष जांच करवाए और दोषियों को तत्काल सजा दें
 पटवारी ने मांग की है कि सरकार इस घटना की निष्पक्ष जांच करवाए और दोषियों को तत्काल सजा दे। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए, न कि जिम्मेदारी खिलाड़ियों पर डालने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहेगी और सरकार की इस लापरवाही को उजागर करती रहेगी।


यह भी पढ़ें-प्रदेश भाजपा में संगठन विस्तार के बाद अब निगम-मंडलों की बारी, राजनीतिक नियुक्तियों पर नजरें टिकीं

 कांग्रेस का भी तीखा हमला
इसी मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट से लिखा कि मध्यप्रदेश में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ हुई। अब BJP सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महिला खिलाड़ियों को ही नसीहत दे रहे हैं, उन्हें ही दोषी ठहरा रहे हैं। BJP के नेताओं ने शर्म बेच खाई है। इस बेशर्मी भरे बयान के लिए माफी मांगनी होगी।  कांग्रेस ने कहा कि यह बयान न केवल महिला विरोधी है, बल्कि भाजपा की मानसिकता का आईना भी दिखाता है।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस जिला अध्यक्षों के ट्रेनिंग की तैयारी तेज, योग-मार्शल आर्ट के होंगे सत्र, आएंगे राहुल गांधी


विदेशी महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़
इंदौर में चल रहे महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दो ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। जानकारी के अनुसार, होटल से मैदान जाते समय कुछ युवकों ने खिलाड़ियों के साथ अभद्रता की। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद शहर और खेल जगत में आक्रोश का माहौल है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed