सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: One country, two laws...Diggi's post heats up politics in MP, Minister Sarang calls it anti-Sanatan

मध्य प्रदेश: 'एक देश, दो कानून...', दिग्विजय सिंह की पोस्ट से सियासत गरमाई; मंत्री सारंग ने बताया सनातन विरोधी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 16 Jul 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट ने मध्यप्रदेश की सियासत गरमा दी है। कांवड़ यात्रा और नमाज को लेकर साझा की गई दो तस्वीरों पर  "एक देश, दो कानून?" सवाल उठाया गया, जिसे लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें “मौलाना दिग्विजय सिंह” कहा और माफी की मांग की है।

MP News: One country, two laws...Diggi's post heats up politics in MP, Minister Sarang calls it anti-Sanatan
मंत्री विश्वास सारंग और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर करने पर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। उन्होंने कांवड़ यात्रा और नमाज के अलग-अलग दो फोटो पर एक देश में दो कानून?" पर सवाल उठाती एक पोस्ट को शेयर किया गया है।  इस टिप्पणी को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा कीं। एक में कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर श्रद्धालु नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में नमाज पढ़ते हुए लोग दिखाए गए हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "एक देश, दो कानून?"। इस सवाल को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
loader
Trending Videos


भाजपा का पलटवार, सारंग ने की माफी की मांग 
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कांवड़ यात्रा को लेकर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "मौलाना दिग्विजय सिंह" केवल सनातन धर्म का विरोध करते हैं और अब कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजन को भी विवादास्पद बनाना चाहते हैं। सारंग ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने जाकिर नायक का महिमामंडन किया, आतंकियों को संरक्षण देने की बात की, सेना के ऑपरेशनों पर सवाल उठाए। वे तुष्टिकरण की राजनीति को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह लगातार हिंदू धर्म, संतों और त्योहारों का अपमान करते आए हैं, इसलिए उन्हें "मौलाना दिग्विजय सिंह" कहा जाता है। "भगवा आतंकवाद" जैसे शब्द गढ़कर उन्होंने सनातन धर्म को बदनाम करने का प्रयास किया। मंत्री सारंग ने स्पष्ट किया कि हिंदू और सनातन धर्म के त्योहारों पर इस तरह की टिप्पणियां अब सहन नहीं की जाएंगी। उन्होंने मांग की कि दिग्विजय सिंह को इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

संस्कृति बचाओ मंच ने दिग्विजय सिंह की पोस्ट पर जताई आपत्ति
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की उस सोशल मीडिया पोस्ट का कड़ा विरोध किया है जिसमें उन्होंने श्रावण माह में कांवड़ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की तुलना नमाज अदा कर रहे लोगों से की है। तिवारी ने कहा कि यह तुलना पूर्णतः अनुचित और सनातन संस्कृति का अपमान है। मंच ने सवाल उठाया कि क्या कभी मोहर्रम के जुलूस पर सनातन धर्म के अनुयायियों ने पथराव किया है? नहीं किया? उन्होंने कहा कि इसके विपरीत शिवरात्रि, हनुमान जयंती, रामनवमी और होली जैसे त्योहारों के जुलूसों पर मुस्लिम समुदाय द्वारा पथराव की घटनाएं कई बार सामने आई हैं। तब दिग्विजय सिंह जैसी आवाजें चुप रहती हैं। तिवारी ने कहा कि यदि आप स्वयं को कट्टर सनातनी कहते हैं, तो कम से कम श्रावण माह जैसे पवित्र समय में सनातन धर्म और श्रद्धालुओं का सम्मान करें- यदि सम्मान नहीं कर सकते, तो अपमान भी न करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed