{"_id":"67d99acedab9c7623804a0ed","slug":"mp-news-singhar-said-this-is-a-budget-to-show-dreams-finance-minister-said-there-were-only-potholes-during-2025-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सिंघार बोले- यह सपने दिखाने का बजट है, वित्त मंत्री ने कहा- कांग्रेस के समय गड्डे ही गड्डे थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सिंघार बोले- यह सपने दिखाने का बजट है, वित्त मंत्री ने कहा- कांग्रेस के समय गड्डे ही गड्डे थे
न्यूज डेस्क, भोपाल, मध्य प्रदेश
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 18 Mar 2025 09:39 PM IST
सार
मध्य प्रदेश विधानसभा में 2025-26 के बजट पर मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट को लेकर कई सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने सरकार के कर्ज और टैक्स की नीतियों पर आलोचना की। वहीं, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इसे जनता के कल्याण के लिए पेश किया गया बजट बताया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को रंगपंचमी की बधाई देकर गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश विधानसभा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विधानसभा में सरकार के 2025-26 के बजट पर विभागवार चर्चा के दौरान मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बजट में जनता को कई सपने दिखाए गए हैं। सिंघार ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट के अंत में कविता के जरिए आकाश में नौकरी और खाद मिलने का सपना दिखाया है। वहीं, वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गड्डे ही गड्डे थे। यह सच स्वीकार करना चाहिए। सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री उज्जैन में कह रहे हैं कि कांग्रेस ने नाग का प्रदर्शन किया है, लेकिन बेरोजगारों को नौकरी नहीं देकर यही लोग डस रहे हैं। इस सरकार ने टैक्स नहीं बढ़ाया, यह अच्छी बात है, लेकिन जो है उसे कम तो करते। बच्चों की स्कूल ड्रेस एक हजार रुपए की है तो उस पर पांच प्रतिशत और एक हजार से ज्यादा की है तो उस पर 13 प्रतिशत टैक्स है। अर्थी के कफन पर 12 प्रतिशत टैक्स है। दवाइयों पर पांच, 12 और 18 प्रतिशत तक का टैक्स स्लैब है। जनता को कहीं ना कहीं रियायत तो देते। खाने के तेल पर पांच प्रतिशत, किताब-कॉपी पर पांच प्रतिशत टैक्स है। आप कोई रियायत आम जनता को नहीं दे रहे हैं। आप सिर्फ कर्ज लेकर सरकार चला रहे हैं और घी पी रहे हैं। आपको जनता की सुविधाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2047 तक क्या कर्ज 25 लाख करोड़ हो जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक तरफ कहा जा रहा है कि 55 साल में हमने कोई काम नहीं किया, लेकिन आपने 20-22 साल में बहुत काम कर दिए। नर्सिंग घोटाला, परिवहन घोटाला और अब गर्मी आ रही है नल जल घोटाला भी हो गया। सीएजी ने यह मुददा उठाया कि अस्पतालों में दवा आई, मशीनें आई और उनका उपयोग नहीं हुआ खराब हो गई। उन्होंने कहा कि कुपोषण के मामले में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य और बजट में कुपोषण के लिए 1 प्रतिशत राशि रखी गई है।
वित्त मंत्री बोले- यह जनता का बजट
वहीं, वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह से जनता के लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट महिला, युवा, किसान और गरीब के कल्याण के लिए है, और इसमें किसी तरह का जातिगत भेदभाव नहीं किया गया है। देवड़ा ने बजट में किए गए प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि 2002-03 के बजट में जहां पूंजीगत व्यय केवल 9% था, वहीं उनकी सरकार ने इसे बढ़ाकर 21% कर दिया है। वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2019 में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया था और विपक्ष को यह स्वीकार करना चाहिए कि उनके समय गड्डे ही गड्डे थे। उन्होंने यह भी कहा कि 2003 से पहले पानी की योजना पर भी कोई गंभीर विचार नहीं किया गया था।
कांग्रेस विधायक को मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिया जवाब
बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक सुनील उइके ने कहा कि मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री ने कहा था कि जनता भिखारी है। उन्होंने कहा कि बजट ऐसा है कि पैदा होने वाला बच्चा 50 हजार का कर्जदार हो जाता है। अधिक कर्जा लिया जा रहा है तो बजट भी इस बार बड़ा है। जल मिशन योजना में पाइप डालकर पैसे निकाले गए हैं। पाइप डालते ही 60-70% का भुगतान हुआ है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा की सरकार की योजनाएं सिर्फ वोट के लिए होती है। 15-17 महीने में एक भी लाडली बहना की संख्या नहीं बढ़ी यह एक उदाहरण है। वहीं, कांग्रेस विधायक के बयान पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने होली का समय बहुत सही चुना था, प्रहलाद को जलाने की कोशिश भी की, लेकिन ये जला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि बजट के दौरान मेरे नाम का उल्लेख करने पर विपक्ष को विचार करना चाहिए।
18 साल से राम वन गमन पथ ही पूरा नहीं हो रहा
विधायक सुनील उइके ने कहा कि 2007 में आपने राम वन गमन पथ की घोषणा की थी, उसमें जहां से रामजी गुजरे उन सभी स्थलों के विकास की बात कही गई थी। भगवान राम का वनवास 14 साल में पूरा हो गया था, लेकिन अब 18 साल होने जा रहे है राम वन गमन पथ के विकास कार्य ही पूरे नहीं हुए हैं।
बजट चर्चा में दिया गया कैग रिपोर्ट का हवाला
बजट पर चर्चा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बजट में जिंदा लोगों के साथ धोखा हुआ और रेवेन्यू सरप्लस बताने का प्रयास हुआ है। वहीं, स्वर्गवासियों के साथ भी धोखा हुआ। संबल अंत्येष्टि योजना का लाभ अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को दिया। उन्होंने कहा कि हर साल हर साल ऐसा हो रहा है। पंचायत और ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने विभागीय अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद स्वीकार किया कि मरे हुए हितग्राहियों के नाम पर पैसा निकाला गया है। यह सही है और इसे स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं है। उस व्यवस्था को सुधारने का काम भी किया गया है। यह स्थिति इसलिए बनी थी क्योंकि संबंधित हितग्राही का केवाईसी अपडेट नहीं था। सदन में भोपाल उत्तर से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि बार-बार विकास की बात होती है, लेकिन भोपाल का मास्टर प्लान ही नहीं आता। मास्टर प्लान आए तो विकास की बात हो।
Trending Videos
वित्त मंत्री बोले- यह जनता का बजट
वहीं, वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह से जनता के लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट महिला, युवा, किसान और गरीब के कल्याण के लिए है, और इसमें किसी तरह का जातिगत भेदभाव नहीं किया गया है। देवड़ा ने बजट में किए गए प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि 2002-03 के बजट में जहां पूंजीगत व्यय केवल 9% था, वहीं उनकी सरकार ने इसे बढ़ाकर 21% कर दिया है। वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2019 में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया था और विपक्ष को यह स्वीकार करना चाहिए कि उनके समय गड्डे ही गड्डे थे। उन्होंने यह भी कहा कि 2003 से पहले पानी की योजना पर भी कोई गंभीर विचार नहीं किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस विधायक को मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिया जवाब
बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक सुनील उइके ने कहा कि मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री ने कहा था कि जनता भिखारी है। उन्होंने कहा कि बजट ऐसा है कि पैदा होने वाला बच्चा 50 हजार का कर्जदार हो जाता है। अधिक कर्जा लिया जा रहा है तो बजट भी इस बार बड़ा है। जल मिशन योजना में पाइप डालकर पैसे निकाले गए हैं। पाइप डालते ही 60-70% का भुगतान हुआ है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा की सरकार की योजनाएं सिर्फ वोट के लिए होती है। 15-17 महीने में एक भी लाडली बहना की संख्या नहीं बढ़ी यह एक उदाहरण है। वहीं, कांग्रेस विधायक के बयान पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने होली का समय बहुत सही चुना था, प्रहलाद को जलाने की कोशिश भी की, लेकिन ये जला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि बजट के दौरान मेरे नाम का उल्लेख करने पर विपक्ष को विचार करना चाहिए।
18 साल से राम वन गमन पथ ही पूरा नहीं हो रहा
विधायक सुनील उइके ने कहा कि 2007 में आपने राम वन गमन पथ की घोषणा की थी, उसमें जहां से रामजी गुजरे उन सभी स्थलों के विकास की बात कही गई थी। भगवान राम का वनवास 14 साल में पूरा हो गया था, लेकिन अब 18 साल होने जा रहे है राम वन गमन पथ के विकास कार्य ही पूरे नहीं हुए हैं।
बजट चर्चा में दिया गया कैग रिपोर्ट का हवाला
बजट पर चर्चा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बजट में जिंदा लोगों के साथ धोखा हुआ और रेवेन्यू सरप्लस बताने का प्रयास हुआ है। वहीं, स्वर्गवासियों के साथ भी धोखा हुआ। संबल अंत्येष्टि योजना का लाभ अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को दिया। उन्होंने कहा कि हर साल हर साल ऐसा हो रहा है। पंचायत और ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने विभागीय अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद स्वीकार किया कि मरे हुए हितग्राहियों के नाम पर पैसा निकाला गया है। यह सही है और इसे स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं है। उस व्यवस्था को सुधारने का काम भी किया गया है। यह स्थिति इसलिए बनी थी क्योंकि संबंधित हितग्राही का केवाईसी अपडेट नहीं था। सदन में भोपाल उत्तर से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि बार-बार विकास की बात होती है, लेकिन भोपाल का मास्टर प्लान ही नहीं आता। मास्टर प्लान आए तो विकास की बात हो।