{"_id":"6947d09785c07d91600c72e6","slug":"mp-news-the-abhyudaya-madhya-pradesh-growth-summit-will-be-held-in-gwalior-on-the-25th-and-union-home-minist-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: ग्वालियर में 25 को होगा अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: ग्वालियर में 25 को होगा अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 21 Dec 2025 04:22 PM IST
सार
प्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 25 दिसंबर को ग्वालियर में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट का आयोजन किया जाएगा। इस समिट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सहित देश के प्रमुख उद्योगपति और बिजनेस लीडर शामिल होंगे।
विज्ञापन
गृहमंत्री अमित शाह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 दिसंबर को ग्वालियर में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। समिट में देश के अनेक प्रमुख औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि और बिजनेस लीडर भी सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के नागरिकों को नए निवेश के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट एक अभिनव प्रयास है, जिसके माध्यम से उच्च रोजगार सृजन करने वाले उद्यमियों का सम्मान, औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। यह आयोजन ग्वालियर के मेला ग्राउंड में दोपहर 11.30 बजे से होगा।
ये भी पढ़ें- MP News: आज से भोपाल मेट्रो में आम जनता होगी सवार, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी, सुरक्षा के सख्त नियम
स्व. प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर “निवेश से रोजगार-अटल संकल्प” विषय पर 45 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को दर्शाया जाएगा, साथ ही प्रदेश की औद्योगिक परियोजनाओं, सफल स्टार्टअप्स, ओडीओपी और जीआई टैग उत्पादों की जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी। इस अवसर पर प्रोत्साहन राशि वितरण, भूमि आवंटन, ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन तथा ई-जीरो एफआईआर प्रणाली का शुभारंभ भी किया जाएगा। समिट में गोदरेज इंडस्ट्रीज, ग्रीनको, वर्धमान समूह, जेके टायर, जुपिटर वैगन्स, मैकेन फूड, डाबर इंडिया, बीपीसीएल सहित अनेक प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो का पहला कमर्शियल सफर शुरू: राजधानी की रफ्तार बदली, एम्स से सुभाष नगर तक 30 मिनट में पहुंची मेट्रो
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: आज से भोपाल मेट्रो में आम जनता होगी सवार, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी, सुरक्षा के सख्त नियम
विज्ञापन
विज्ञापन
स्व. प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर “निवेश से रोजगार-अटल संकल्प” विषय पर 45 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को दर्शाया जाएगा, साथ ही प्रदेश की औद्योगिक परियोजनाओं, सफल स्टार्टअप्स, ओडीओपी और जीआई टैग उत्पादों की जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी। इस अवसर पर प्रोत्साहन राशि वितरण, भूमि आवंटन, ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन तथा ई-जीरो एफआईआर प्रणाली का शुभारंभ भी किया जाएगा। समिट में गोदरेज इंडस्ट्रीज, ग्रीनको, वर्धमान समूह, जेके टायर, जुपिटर वैगन्स, मैकेन फूड, डाबर इंडिया, बीपीसीएल सहित अनेक प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो का पहला कमर्शियल सफर शुरू: राजधानी की रफ्तार बदली, एम्स से सुभाष नगर तक 30 मिनट में पहुंची मेट्रो

कमेंट
कमेंट X