{"_id":"6970cf8c54c271144d0dac88","slug":"mp-news-the-sound-of-a-baby-s-cries-filled-the-home-of-union-minister-shivraj-singh-chouhan-s-family-a-littl-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मामा' के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही लाडली लक्ष्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मामा' के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही लाडली लक्ष्मी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 21 Jan 2026 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार में खुशियों का माहौल है, वह दादा बन गए हैं। परिवार में नन्ही लाडली लक्ष्मी इला का आगमन हुआ है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज 'मामा' दादा बने, कार्तिकेय पिता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार में एक बार फिर खुशखबरी आई है। शिवराज मामा दादा बन गए हैं। उनके घर नन्ही लाडली लक्ष्मी का जन्म हुआ है। इस खुशी की जानकारी स्वयं शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि आज उनके घर लाडली लक्ष्मी आई है। उनके पुत्र कार्तिकेय पिता बने हैं और अमानत मां बनी हैं। परिवार में यह खुशी का पल सभी के लिए बेहद खास है। शिवराज सिंह चौहान ने भावुक होते हुए बताया कि कोकिला जी (साधना सिंह) अब दादी बन गई हैं, जबकि वे स्वयं दादा बने हैं। वहीं अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा बने हैं।
ये भी पढ़ें- MP: 'दिग्विजय सिंह को कुछ नहीं आता'...जगद्गुरु रामभद्राचार्य का तीखा प्रहार; माघ मेले वाली घटना पर भी बोले
शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2025 में परिवार में दो बेटियों अमानत और ऋद्धि (बहूएं) का आगमन हुआ था, और अब वर्ष 2026 की शुरुआत में बेटी इला के जन्म से परिवार की खुशियां और बढ़ गई हैं। उन्होंने नवजात का स्वागत करते हुए लिखा, “स्वागतम लक्ष्मी”। उनके परिवार में बेटी के जन्म को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल है, वहीं शुभचिंतकों और समर्थकों की ओर से बधाइयां देने का सिलसिला भी जारी है।
ये भी पढ़ें- धार भोजशाला: बसंत पंचमी पर नमाज का समय तय करने की दिग्विजय सिंह की मांग, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP: 'दिग्विजय सिंह को कुछ नहीं आता'...जगद्गुरु रामभद्राचार्य का तीखा प्रहार; माघ मेले वाली घटना पर भी बोले
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2025 में परिवार में दो बेटियों अमानत और ऋद्धि (बहूएं) का आगमन हुआ था, और अब वर्ष 2026 की शुरुआत में बेटी इला के जन्म से परिवार की खुशियां और बढ़ गई हैं। उन्होंने नवजात का स्वागत करते हुए लिखा, “स्वागतम लक्ष्मी”। उनके परिवार में बेटी के जन्म को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल है, वहीं शुभचिंतकों और समर्थकों की ओर से बधाइयां देने का सिलसिला भी जारी है।
ये भी पढ़ें- धार भोजशाला: बसंत पंचमी पर नमाज का समय तय करने की दिग्विजय सिंह की मांग, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

कमेंट
कमेंट X