सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Uma Bharti said she will contest the 2029 Lok Sabha elections from Jhansi, and the cow conservation c

MP News: उमा भारती ने कहा झांसी से 2029 लोकसभा चुनाव झांसी से लडूंगी,गोपाष्टमी पर शुरू होगा गौ-संवर्धन अभियान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 22 Oct 2025 06:44 PM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 2029 का लोकसभा चुनाव झांसी से लड़ेंगी। गोपाष्टमी पर वे गौ-संवर्धन अभियान शुरू करेंगी, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।
 

MP News: Uma Bharti said she will contest the 2029 Lok Sabha elections from Jhansi, and the cow conservation c
पूर्व सीएम उमा भारती - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफ कहा कि वह 2029 का लोकसभा चुनाव झांसी से ही लड़ेंगी। उमा भारती ने कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगी, तो झांसी से ही लड़ूंगी। पार्टी कहेगी तो इंकार नहीं करूंगी। मेरी इच्छा है कि लोकसभा चुनाव ही लड़ूं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे राजनीति में सक्रिय हैं और गाय व गंगा से जुड़ा कार्य केवल धार्मिक या सामाजिक सेवा के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में कर रही हैं। “मैं हाशिए पर नहीं हूं। मैं जो कार्य कर रही हूं, वह राजनीति का ही एक रूप है-जनहित से जुड़ा हुआ। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: जबलपुर में आरएसएस की अखिल भारतीय बैठक, सर संघचालक मोहन भागवत समेत वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन


उमा भारती ने यह भी जोड़ा कि यदि झांसी के मौजूदा सांसद अनुराग शर्मा पुनः चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो वह इस पर कोई आपत्ति नहीं जताएंगी। उन्होंने “वन नेशन, वन इलेक्शन” की अवधारणा का समर्थन करते हुए कहा कि सभी चुनाव 45 दिनों के भीतर संपन्न हों, ताकि शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर कोई असर न पड़े। उन्होंने स्मरण कराया कि एक समय उन्होंने कन्याकुमारी से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी, लेकिन अब झांसी ही उनका केंद्र रहेगा। उमा भारती ने कहा कि राजनीति में पद पाने के लिए शातिर होना पड़ता है, लेकिन मैं सहज और सरल रहना पसंद करती हूं। 

ये भी पढ़ें-  MP News: सीएम बोले-भाईदूज पर लाड़ली बहना योजना में 250 रुपए की राशि देने का वादा होगा पूरा

गौ-संवर्धन अभियान और गंगा सफाई का संकल्प
उमा भारती ने बताया कि 29 अक्टूबर (गोपाष्टमी) को वे गौ-संवर्धन अभियान की शुरुआत करेंगी। यह अभियान डेढ़ वर्ष तक चलेगा। इसके तहत नए गोचर (चरागाह) बनाए जाएंगे और ग्राम पंचायतों से सहयोग लेकर किसानों को इससे जोड़ा जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि लाड़ली बहनों को दो गायें देने की योजना बनाई जानी चाहिए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिले। उमा भारती ने कहा, “गाय तब बचेगी जब किसान उसे अपनाएगा। गाय और गंगा आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ हैं। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर से गंगा सफाई अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें देशभर से प्रमुख लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। उमा भारती ने कहा कि जैसे अरब देशों की अर्थव्यवस्था पेट्रोलियम पर निर्भर है, वैसे ही भारत को गौ और गंगा आधारित अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed