सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: We need to be casteist, says IAS officer Meenakshi Singh in a video that went viral after Santosh Ver

MP News: संतोष वर्मा के बाद आईएएस मीनाक्षी सिंह का वीडियो वायरल, जातिवाद को लेकर दे दिया बड़ा बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 19 Dec 2025 03:59 PM IST
सार

मध्य प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अधिकारी के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अजाक्स से जुड़ी आईएएस मीनाक्षी सिंह के एक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे लेकर सियासी और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

विज्ञापन
MP News: We need to be casteist, says IAS officer Meenakshi Singh in a video that went viral after Santosh Ver
आईएएस मीनाक्षी सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारियों से जुड़े विवादों की कड़ी अभी थमी भी नहीं थी कि एक नया मामला सामने आ गया है। आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सिंह के एक बयान ने सियासी और सामाजिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर सवर्ण समाज की ओर से नाराजगी भी जताई जा रही है।
Trending Videos




‘बच्चों को अपनी जातिगत पहचान बताना जरूरी’
भोपाल के अंबेडकर पार्क में पिछले दिनों आयोजित अजाक्स (AJAKS) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मीनाक्षी सिंह ने कहा कि संगठन को केवल मंच तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए, बल्कि इसे समाज और परिवार तक ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने की शुरुआत घर से होती है और इसके लिए बच्चों को यह बताया जाना चाहिए कि वे किस समुदाय से आते हैं। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि बच्चों को यह जानकारी होनी चाहिए कि वे आदिवासी या एससी समुदाय से जुड़े हैं और अपनी जातिगत पहचान को समझना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  Bhopal: पुलिस मुख्यालय के सामने मांस के पैकेटों से भरा ट्रक पकड़ाया, हिंदू संगठनों ने फिर क्या किया?

‘जातिगत पहचान आज के समय की जरूरत’
आईएएस मीनाक्षी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में जातिगत पहचान को लेकर सजग रहना आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाज में आज भी उपनाम देखकर भेदभाव किया जाता है। ऐसे में अपने समाज के लोगों को पहचानना और एक-दूसरे का सहयोग करना जरूरी हो गया है। उनका कहना था कि समाज के भीतर एकजुटता तभी आएगी, जब लोग खुलकर अपनी पहचान स्वीकार करेंगे और एक-दूसरे के साथ खड़े होंगे।

ये भी पढ़ें-  लोकपथ ऐप से मरम्मत तेज, ग्रीन मानकों पर होंगे पीडब्ल्यूडी के सभी निर्माण, एक साल में 10 हजार किमी सड़कें तैयार

‘लोग मिलने से हिचकिचाते हैं’
अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि कई बार आदिवासी समाज के लोग वरिष्ठ पदों पर बैठे अधिकारियों से मिलने में झिझकते हैं। उन्हें लगता है कि बड़े पद पर बैठे अधिकारियों से कैसे संपर्क किया जाए। मीनाक्षी सिंह ने लोगों से अपील की कि भोपाल आने पर वे उनसे बिना किसी संकोच के मुलाकात करें, चाहे कोई समस्या हो या न हो। संवाद से ही समाज के लिए बेहतर काम किया जा सकता है।  

ये भी पढ़ें-  MP News: शून्य आधारित बजट और तकनीकी नवाचारों से वित्तीय मजबूती, देवड़ा बोले- समृद्धि की ओर मध्यप्रदेश

आदिम जनजाति विभाग में है उप सचिव 
बता दें आईएएस मीनाक्षी सिंह 2013 बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में आदिम जनजाति विभाग में उपसचिव के पद पर कार्यरत हैं। वे पदोन्नति के माध्यम से आईएएस बनी हैं और अजाक्स संगठन से भी जुड़ी हुई हैं। इस मामले में उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed