{"_id":"667ee0ad25369ec1780700fc","slug":"mp-weather-monsoon-enters-northern-parts-of-mauganj-sidhi-and-singrauli-rain-occurs-in-many-districts-2024-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather: मानसून का मऊगंज, सीधी और सिंगरौली के उत्तरी हिस्सों में प्रवेश, भोपाल समेत कई जिलों में हुई बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather: मानसून का मऊगंज, सीधी और सिंगरौली के उत्तरी हिस्सों में प्रवेश, भोपाल समेत कई जिलों में हुई बारिश
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 28 Jun 2024 09:41 PM IST
सार
दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश के मऊगंज, सीधी और सिंगरौली के उत्तरी हिस्सों में प्रवेश करते हुए पूरे मध्यप्रदेश में सक्रिय हो गया है। प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहा।
विज्ञापन
एमपी में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश के मऊगंज, सीधी और सिंगरौली के उत्तरी हिस्सों में शुक्रवार को प्रवेश करते हुए पूरे मध्यप्रदेश सक्रिय हो गया है। इधर, राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश के मंडला, शिवानी, छिंदवाड़ा, उमरिया और बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है। इधर, सीधी का तापमान सबसे ज्यादा 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पचमढ़ी शिवनी सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का टेंपरेचर 27.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मलाजखंड और छिंदवाड़ा का तापमान 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
Trending Videos
मौसम विभाग भोपाल प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि प्रदेश के सिवनी और डिंडोरी में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, सीहोर, देवास, शाजापुर, मंडला, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, अनूपपुर के अमरकंटक, आगर-मालवा, उज्जैन, नीमच में भी आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि बैतूल, नर्मदापुरम के पंचमढ़ी, रायसेन, अशोकनगर, भोपाल, रायसेन के भीमबेटका, शिवपुरी, छतरपुर, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सतना के चित्रकूट, मैहर, दमोह, कटनी में हल्की गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने या गिरने का अनुमान है। इधर, शहडोल, उमरिया, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, बड़वानी और रतलाम के धोलावाड़, हरदा, नरसिंहपुर, जबलपुर में भी मौसम बदल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश के चार जिलों को छोड़कर सभी जगह हुई बारिश
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि एमपी में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश और आंधी का दौर चला। मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और हरदा को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में आंधी और बारिश हुई। इंदौर के देपालपुर में सबसे ज्यादा 148.6 मिमी यानी 5.8 इंच पानी गिरा। भिंड, आगर-मालवा, मुरैना, छतरपुर, दमोह और छिंदवाड़ा जिलों में भी भारी बारिश हुई है।
ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश का दौर चला। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह फैल चुका है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक वर्षा होने का अनुमान है।
जाने प्रदेश में कहां सबसे तेज चलीं हवाएं
मौसम विभाग भोपाल में प्रदेश में चल रही तेज हवाओं का आंकड़ा जारी किया है। इसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में जबलपुर में हवा की रफ्तार सबसे ज्यादा रही। यहां 52 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली। वहीं, राजधानी भोपाल में 50 किमी, खजुराहो में 47 किमी,आगर-शाजापुर में 41 किमी, छिंदवाड़ा में 37 किमी, बालाघाट और अशोकनगर-गुना में 35 किमी, सिवनी, छतरपुर, ग्वालियर-नीमच में 34 किमी, बड़वानी-दमोह में 32 किमी, कटनी, सिंगरौली-दतिया में 30 किमी, सागर-रीवा में 28 किमी, मंडला-राजगढ़ में हवा की रफ्तार 26 किमी प्रति घंटा रही।

कमेंट
कमेंट X