{"_id":"686bdc5e68b1476a2a0ec217","slug":"mp-weather-situation-worsens-due-to-heavy-rain-in-the-state-2-5-inches-of-rain-recorded-in-seoni-in-9-hours-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mp weather: प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े हालात, सिवनी में 9 घंटे में ढाई इंच बारिश दर्ज, नदी-नाले उफान पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mp weather: प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े हालात, सिवनी में 9 घंटे में ढाई इंच बारिश दर्ज, नदी-नाले उफान पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Mon, 07 Jul 2025 08:14 PM IST
विज्ञापन
सार
एमपी के कई जिलों में लगातार तेज बारिश होने की वजह से हालात बिगड़ने लगे हैं। सोमवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 27 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। सिवनी में 9 घंटे में ढाई इंच पानी गिर गया।

भोपाल में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एमपी के कई जिलों में लगातार तेज बारिश होने की वजह से हालात बिगड़ने लगे हैं। सोमवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 27 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। सिवनी में 9 घंटे में ढाई इंच पानी गिर गया। कटनी में एक युवक नदी में बह गया। सीहोर जिले के पार्वती और पपनाश नदी भारी बारिश के चलते उफान पर हैं। पार्वती नदी पर हादसा होते-होते बचा। पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। राजस्थान के कोटा से पिकनिक मनाने गरोठ के भानपुरा आए दो युवकों की गांधी सागर डैम में डूबने से मौत हो गई। इटारसी में जीआरपी थाना, बाजारों और कुछ कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया। मंडला में हुई भारी बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेबल क्रॉस कर 437.40 मीटर पर पहुंच गया है। साथ ही मटियारी, सुरपन, बंजर सहित कई नदियां उफान पर हैं। जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट और अनूपपुर में स्कूलों और आंगनबाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है।
इन जिलों हुई बारिश
सोमवार को सिवनी में 9 घंटे में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी-मलाजखंड में सवा इंच, शाजापुर, छिंदवाड़ा-शिवपुरी में 1 इंच, नर्मदापुरम-जबलपुर में पौन इंच, बैतूल में आधा इंच पानी गिरा। भोपाल, गुना, इंदौर, श्योपुर, मंडला, नरसिंहपुर, छतरपुर के नौगांव, सागर, सीधी, टीकमगढ़, उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल, शिवपुरी, डिंडौरी, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास में भी बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, श्योपुर, विदिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है
यह भी पढ़ें-कल अशोकनगर पहुंचेगी कांग्रेस,पटवारी बोले-होटल नहीं मिले तो सड़कों पर रुकेंगे,ये गिरफ्तारी नहीं संदेश
8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, श्योपुर और सिवनी में भारी बारिश जारी रहने का अलर्ट है। वहीं, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, शिवपुरी, बालाघाट में मध्यम बारिश जारी रहेगी। देवास, भोपाल, सागर, बुरहानपुर, सिवनी, जबलपुर, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मैहर, भिंड, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, मंडला, डिंडौरी, सिंगरौली, अनूपपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, आलीराजपुर और खरगोन में हल्की बारिश हो सकती है।
10 जुलाई तक तेज बारिश का दौर रहेग
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। अगले चार दिन 10 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का दौर रहेगा। पूर्वी हिस्से में सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा।
यह भी पढ़ें- एमपी के कई जिलों में आज भारी बारिश का येलो-ऑरेंज आलर्ट, लगातार बारिश से नदियां उफान पर,रास्ते बंद
प्रदश में अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
8 जुलाई: छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, राजगढ़, देवास, गुना, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, रीवा, सीधी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है।
9 जुलाई: इंदौर, देवास, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन,खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, सिवनी, डिंडौरी, अनूपपुर, कटनी और उमरिया में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
10 जुलाई: विदिशा में अति भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, जबनपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शाजापुर, देवास, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश हो सकती है।
विज्ञापन

Trending Videos
इन जिलों हुई बारिश
सोमवार को सिवनी में 9 घंटे में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी-मलाजखंड में सवा इंच, शाजापुर, छिंदवाड़ा-शिवपुरी में 1 इंच, नर्मदापुरम-जबलपुर में पौन इंच, बैतूल में आधा इंच पानी गिरा। भोपाल, गुना, इंदौर, श्योपुर, मंडला, नरसिंहपुर, छतरपुर के नौगांव, सागर, सीधी, टीकमगढ़, उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल, शिवपुरी, डिंडौरी, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास में भी बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, श्योपुर, विदिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-कल अशोकनगर पहुंचेगी कांग्रेस,पटवारी बोले-होटल नहीं मिले तो सड़कों पर रुकेंगे,ये गिरफ्तारी नहीं संदेश
8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, श्योपुर और सिवनी में भारी बारिश जारी रहने का अलर्ट है। वहीं, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, शिवपुरी, बालाघाट में मध्यम बारिश जारी रहेगी। देवास, भोपाल, सागर, बुरहानपुर, सिवनी, जबलपुर, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मैहर, भिंड, दतिया, मुरैना, ग्वालियर, मंडला, डिंडौरी, सिंगरौली, अनूपपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, आलीराजपुर और खरगोन में हल्की बारिश हो सकती है।
10 जुलाई तक तेज बारिश का दौर रहेग
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। अगले चार दिन 10 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का दौर रहेगा। पूर्वी हिस्से में सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा।
यह भी पढ़ें- एमपी के कई जिलों में आज भारी बारिश का येलो-ऑरेंज आलर्ट, लगातार बारिश से नदियां उफान पर,रास्ते बंद
प्रदश में अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
8 जुलाई: छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, राजगढ़, देवास, गुना, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, रीवा, सीधी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है।
9 जुलाई: इंदौर, देवास, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन,खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, सिवनी, डिंडौरी, अनूपपुर, कटनी और उमरिया में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
10 जुलाई: विदिशा में अति भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, जबनपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शाजापुर, देवास, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश हो सकती है।