सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Saved shame in MP: CM will present a garland of 29 lotus flowers to the PM, Mohan Yadav was successful in the

MP में बचाई लाज: 29 कमल के फूलों की माला पीएम को भेंट करेंगे सीएम, पहली परीक्षा में कामयाब रहे मोहन यादव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 04 Jun 2024 07:56 PM IST
विज्ञापन
सार


डॉ. मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेने के बाद वे पहली परीक्षा में कामयाब हुए हैं। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 29 कमल के फूलों की माला भेंट करेंगे। 

Saved shame in MP: CM will present a garland of 29 lotus flowers to the PM, Mohan Yadav was successful in the
भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, वीडी शर्मा समेत अन्य - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। इस बार पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को भी भाजपा की रणनीति ने ढहा दिया है। प्रदेश में भाजपा के क्लीन स्वीप का श्रेय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जाता है। डॉ. यादव अपनी पहली परीक्षा में कामयाब हुए हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 2014 में भाजपा को 29 में से 27 और 2019 में 29 में से 28 सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा आम चुनाव में पहली बार छिंदवाड़ा सीट जीती है। भाजपा ने कांग्रेस का सभी सीटों को जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा है। छत्तीसगढ़ के अलग होने से पहले 1984 में कांग्रेस ने 40 की 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


सीएम ने किए ताबड़तोड़ दौरे 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ लेने के तीन महीने बाद ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। सीएम ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद लगातार रैली और सभाएं की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 142 से अधिक आम सभाएं और 55 रोड शो किए। साथ ही देश के 12 राज्यों में 72 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया। वहीं, वीडी शर्मा ने भी लगातार कार्यक्रम किए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


8 सीटें चार लाख से अधिक मतों से जीती 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा कार्यालय में आयोजित विजय उत्सव कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश की 29 की 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। अब कुछ बचा ही नहीं। इसके साथ ही इंदौर और विदिशा में जीत के रिकॉर्ड बनाएं है। आठ सीटें चार लाख से अधिक मतों से जीती है। इस बार छप्पड़ फांड जीत दर्ज की है। छिंदवाड़ा में एक लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को भोपाल के बाद अब राजगढ़ में घर छोड़कर आए है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इतिहास बना है। वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। 

यह भाजपा की महाविजय 
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह भाजपा की महाविजय है। अब हम विकसित भारत के निर्माण के लिए अपने आप को समर्पित कर दें। पूर्व सीएम ने कहा कि 2014 में 27, 2019 में 28 और अब 29 सीटों में से 29 सीटें। पिछली बार एक कसर रह गई थी। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार सरकार बनना चमत्कार है। हम 300 पार तो हो ही रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बाद जनता की कसौटी पर खड़े उतरने का संकल्प लेने का समय है। शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 29 सीटों की जीत की बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने की आठ जनसभाएं, दो रोड शो 
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ जनसभा और दो रोड शो किए। वहीं, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चार जनसभाएं, एक रोड शो, एक क्लस्टर और 1 प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 7 जनसभाएं, 1 शक्ति केंद्र सम्मेलन, 1 प्रबुद्धजन सम्मेलन और 2 क्लस्टर बैठक को संबोधित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 6 जनसभा 1 सामाजिक बैठक को संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 29 लोकसभा क्षेत्रों की 171 विधानसभाओं एवं 192 अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed