{"_id":"68656e8cca13c45c5604cde9","slug":"transgender-love-story-turns-into-blackmail-in-bhopal-fir-filed-against-accused-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Transgender Love Story: जिस प्रेमी के लिए लिंग बदलवाकर लड़का बना लड़की, वह निकला दगाबाज, अब कर रहा यह मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Transgender Love Story: जिस प्रेमी के लिए लिंग बदलवाकर लड़का बना लड़की, वह निकला दगाबाज, अब कर रहा यह मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: उदित दीक्षित
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Transgender Love Story: पुलिस की जांच में सामने आया कि पीड़िता के लिंग प्रत्यारोपण के लिए आरोपी ने उसकी बहन के खाते में 18 लाख के करीब रुपये भेजे थे। लाखों रुपये लिंग प्रत्यारोपण कराने में खर्च हो गए। अब शादी नहीं करने की स्थिति में आरोपी दबाव बना रहा कि मेरे पैसे दो, नहीं तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा।

लिंग बदलकर साथ रहे, अब प्रेमी ने घर से निकाला।
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Transgender Love Story: राजधानी भोपाल में अपनी तरह का एक अजीब मामला सामने आया है। एक लड़के को एक युवक से प्रेम हो गया। दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और दोनों ने शादी कर साथ रहने का फैसला कर लिया। इस चक्कर में एक युवक 10 माह पहले लिंग प्रत्योरोपण कराकर युवती बन गया और उसका प्रेमी उसका शारीरिक शोषण करने लगा। इतना ही नहीं छह माह से अधिक समय तक शारीरिक शोषण करने के बाद अब युवक ने लड़के से लड़की बनी प्रेमिका को छोड़ दिया और सभी रिश्ते खत्म कर दिए। आरोपी युवक अब 10 लाख रुपये भी मांग रहा है, ऐसा नहीं करने पर बदनाम कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा से शिकायत की। इसके बाद गांधी नगर थाने में जीरो पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
संपन्न किसान का बेटा है आरोपी युवक
भोपाल में समलैंगिक संबंधों का इस तरह का पहला मामला सामने आया है। पीड़ित को परिवार, दोस्त और समाज अब हेय दृष्टि से देखता है। आरोपी युवक नर्मदापुरम जिले का रहने वाला है और संपन्न किसान का बेटा है। वह भोपाल में पढ़ाई करने आया था, जबकि पीड़ित युवक जो अब लड़की बन चुका है, सीहोर जिले का साधारण किसान का बेटा है। वह भोपाल में कॉलेज की पढ़ाई करने आया था, लेकिन उसकी पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: वीडी शर्मा ने हेमंत खंडेलवाल को सौंपी कमान, भावुक विदाई में मांगी माफी; शिवराज बोले- "भाजपा के शुभंकर"
जीने-मरने की कसमें खाईं
गांधी नगर पुलिस के अनुसार 10 माह पहले आयुष (परिवर्तित नाम) का एक युवक से अच्छी दोस्ती थी। कई महीनों पहले आयुष की दोस्ती आकाश (परिवर्तित नाम) से हुई थी। दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। दोनों में समलैंगिक होने के साथ संबंध बन गए। इस बीच आयुष ने लिंग प्रत्योरोपण के बाद दोनों लिव इन में रहने लगे। दोनों में संबंध बनते रहे, लेकिन चार माह बाद ही आरोपी युवक आयुष को छोड़कर चला गया। पीड़ित का दर्द है कि उसने लड़की बनने के लिए बहुत कष्ट सहा। घर से बाहर पहचान छिपाकर निकला था। गर्मियों में भी मोटी जैकेट, मफलर और तमाम ऐसे कपड़े पहनता था, जिससे वह लड़की दिखे, क्योंकि वह लिंग प्रत्योरोपित करा कर लड़की बन चुका था।
लड़कियों के रिश्ते आए तो बना ली दूरी
पीड़ित आयुष ने गांधी नगर थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया है कि आरोपी युवक ने उसे अपने साथ लिव इन में रखा और शोषण किया, लेकिन आकाश पर उसके परिजनों ने इस रिश्ते को तोड़कर किसी युवती से शादी कर घर बसाने का दबाव बनाने लगे तो वह मुझसे छिपकर मिलने लगा। इस बीच आकाश से शादी के लिए लड़कियों के रिश्ते आने लगे तो उसने मुझसे दूरी बना ली और अब तो छोड़कर ही चला गया है। आरोपी युवक पहले भी बताता था कि मेरी शादी के लिए लड़कियों के रिश्ते आते हैं, लेकिन भरोसा देता था कि वह छोड़कर नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें: राजा की बहन को नरबलि की पोस्ट पड़ी महंगी, असम पुलिस ने किया केस दर्ज
बहन के बैंक खाते में भेजी राशि मांग रहा वापस
पुलिस की जांच में सामने आया कि पीड़िता के लिंग प्रत्यारोपण के लिए आरोपी ने उसकी बहन के खाते में 18 लाख के करीब रुपये भेजे थे। लाखों रुपये लिंग प्रत्यारोपण कराने में खर्च हो गए। अब शादी नहीं करने की स्थिति में आरोपी दबाव बना रहा कि मेरे पैसे दो, नहीं तो बैंक में पैसे भेजे हैं, उसके आधार पर प्रकरण दर्ज करा दूंगा। आरोपी युवक की प्रताड़ना से तंग आकर ही पीड़िता ने प्रकरण दर्ज कराया है।