{"_id":"68850c725d213ab9fa0afc5d","slug":"burhanpur-news-four-and-a-half-year-old-girl-raped-in-burhanpur-accused-arrested-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Burhanpur News: बुरहानपुर में साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur News: बुरहानपुर में साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 26 Jul 2025 10:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Burhanpur News: पुलिस ने कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर और शर्मनाक घटना है। हमने आरोपी रतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक साढ़े चार साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। इस जघन्य अपराध को 47 वर्षीय रतन सिंह ने अंजाम दिया, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और ग्रामीणों ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, यह भयावह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। एक साढ़े चार साल की मासूम बच्ची उस समय अपने घर या आसपास के क्षेत्र में थी, जब आरोपी रतन सिंह ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घटना ने न केवल बच्ची के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे गांव में दुख और गुस्से की लहर फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- लव-ड्रग्स जिहाद: यासीन के दो ड्रग पैडलर अंश चावला और जग्गा गिरफ्तार, हाईप्रोफाइल नेटवर्क में कई बड़े नाम शामिल
शाहपुर थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए आरोपी रतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया। पुलिस प्रशासन की इस तेजी की ग्रामीणों ने सराहना की, लेकिन साथ ही उन्होंने मांग की कि इस तरह के जघन्य अपराध के लिए कठोर से कठोर सजा दी जाए। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद आसपास के गांवों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी रतन सिंह को फांसी की सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने से पहले सौ बार सोचे। लोगों का कहना है कि इतनी छोटी बच्ची के साथ इस तरह की क्रूरता न केवल अमानवीय है, बल्कि समाज के लिए एक गंभीर खतरा भी है।
यह भी पढ़ें- Ratlam: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीट कर हत्या, बाल काटकर किया था अपमानित; परिजनों ने किया चक्काजाम
इस घटना के बाद शाहपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।