{"_id":"68861f56613544a5e906ec1e","slug":"gang-of-thieves-busted-in-four-cases-of-theft-last-year-and-3-accused-arrested-burhanpur-news-c-1-1-noi1224-3215405-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Burhanpur : बुरहानपुर पुलिस ने एक साल पुरानी चार चोरियों का किया खुलासा, गैंग का सरगना गोरेलाल गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur : बुरहानपुर पुलिस ने एक साल पुरानी चार चोरियों का किया खुलासा, गैंग का सरगना गोरेलाल गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर
Published by: बुरहानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 27 Jul 2025 07:38 PM IST
विज्ञापन
गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बुरहानपुर जिले के खकनार थाना पुलिस ने चोरी के पुराने मामलों की जांच में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर गैंग के सरगना गोरेलाल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 75 हजार रुपये मूल्य का माल बरामद किया है, जिसमें चोरी की एक मोटरसाइकिल और 35 हजार रुपये नगद शामिल हैं।
दो महीने की चार चोरियों का खुलासा
पुलिस ने बताया कि फरवरी 2024 से अप्रैल 2024 के बीच ग्राम तुकईथड, जामनिया और डोईफोडिया में चोरी की चार अलग-अलग घटनाएं हुई थीं। इन सभी मामलों में एक ही मोटरसाइकिल के इस्तेमाल की बात सीसीटीवी फुटेज में सामने आई थी। जांच के दौरान पता चला कि चोरी के बाद वहीं मोटरसाइकिल ग्राम धाबा के जंगल में लावारिस हालत में मिली थी। थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं के पीछे गोरेलाल पिता छगन और रोहिल पिता नाना का हाथ है। दोनों आरोपी उत्कृष्ट विद्यालय के सामने खड़े थे, जिन्हें मौके से पकड़कर थाने लाया गया और पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल में दिखा एक और शिवलिंग, सुबह 3 बजे से शुरू हुई भस्म आरती में भक्तों ने किए दर्शन
चोरियों का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में आरोपी गोरेलाल ने चार बड़ी चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल की है। उसने बताया कि 8 फरवरी 2024 को उसने अपने साथी शेरू के साथ ग्राम तुकईथड से ₹96,000 नकद से भरा बैग चोरी किया था। इसके बाद 6 मार्च को ग्राम जामनिया से एक मोटरसाइकिल चोरी की गई, जिसका उपयोग 15 मार्च को तुकईथड बाजार से कपड़ों से भरा बैग चुराने में किया गया। वहीं 13 अप्रैल को गोरेलाल ने अपने साथियों रोहिल, विकास और शेरू के साथ मिलकर डोईफोडिया गांव की एक दुकान से ₹35,000 नगद चुराए और फिर जंगल में ले जाकर पैसों का बंटवारा किया।
तीसरा आरोपी भी चढ़ा हत्थे
रविवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी विकास पिता नारसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और 35,000 रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस चौथे आरोपी शेरू की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही गोरेलाल और रोहिल का न्यायालय से रिमांड लेकर उनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
दो महीने की चार चोरियों का खुलासा
पुलिस ने बताया कि फरवरी 2024 से अप्रैल 2024 के बीच ग्राम तुकईथड, जामनिया और डोईफोडिया में चोरी की चार अलग-अलग घटनाएं हुई थीं। इन सभी मामलों में एक ही मोटरसाइकिल के इस्तेमाल की बात सीसीटीवी फुटेज में सामने आई थी। जांच के दौरान पता चला कि चोरी के बाद वहीं मोटरसाइकिल ग्राम धाबा के जंगल में लावारिस हालत में मिली थी। थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं के पीछे गोरेलाल पिता छगन और रोहिल पिता नाना का हाथ है। दोनों आरोपी उत्कृष्ट विद्यालय के सामने खड़े थे, जिन्हें मौके से पकड़कर थाने लाया गया और पूछताछ की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल में दिखा एक और शिवलिंग, सुबह 3 बजे से शुरू हुई भस्म आरती में भक्तों ने किए दर्शन
चोरियों का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में आरोपी गोरेलाल ने चार बड़ी चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल की है। उसने बताया कि 8 फरवरी 2024 को उसने अपने साथी शेरू के साथ ग्राम तुकईथड से ₹96,000 नकद से भरा बैग चोरी किया था। इसके बाद 6 मार्च को ग्राम जामनिया से एक मोटरसाइकिल चोरी की गई, जिसका उपयोग 15 मार्च को तुकईथड बाजार से कपड़ों से भरा बैग चुराने में किया गया। वहीं 13 अप्रैल को गोरेलाल ने अपने साथियों रोहिल, विकास और शेरू के साथ मिलकर डोईफोडिया गांव की एक दुकान से ₹35,000 नगद चुराए और फिर जंगल में ले जाकर पैसों का बंटवारा किया।
तीसरा आरोपी भी चढ़ा हत्थे
रविवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी विकास पिता नारसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और 35,000 रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस चौथे आरोपी शेरू की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही गोरेलाल और रोहिल का न्यायालय से रिमांड लेकर उनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।