{"_id":"6942c01ed6e85339ed09d8af","slug":"a-3-year-old-boy-was-crushed-to-death-by-a-speeding-108-ambulance-driver-arrested-family-members-protested-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3745212-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने तीन साल के मासूम को कुचला, मौत; चालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने तीन साल के मासूम को कुचला, मौत; चालक गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 08:37 PM IST
सार
छतरपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमा में तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम को कुचला
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही का कहर एक मासूम बच्चे की जान पर बन आया। ग्राम कुसमा में बुधवार को अनियंत्रित 108 एंबुलेंस ने घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम को कुचल दिया। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव की सड़क से गुजर रही 108 एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और खेल रहे बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर काफी देर तक हंगामा किया और जाम की स्थिति बना दी। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने एंबुलेंस सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- तानसेन समारोह: उस्ताद अमजद अली खान का छलका दर्द, बोले- अच्छा या बुरा.. ग्वालियर का हूं, 12 साल बाद मौका दिया
इस संबंध में सीएसपी अरुण सोनी ने बताया कि महाराजपुर क्षेत्र में एक तीन साल के बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी गई है।

कमेंट
कमेंट X