Chhatarpur News: हिंदू लड़की को ब्लैकमेल करने पर भड़का बजरंग दल, युवक के मुंह पर नाले की गंदगी लगाई, जमकर पीटा
छतरपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। होटल से एक ऐसे युवक को पकड़ा गया, जो युवती को उसके वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसे जमकर पीटा, उसके मुंह पर नाले की गंदगी तक पोत दी, फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
विस्तार
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक लड़की को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है, जहां ब्लैकमेल करने वाले युवक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा और नाले की गंदगी मुंह पर पोत दी। फिर बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गए, जहां पुलिस कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह की है। युवक को पन्ना रोड स्थित होटल आदर्श प्लाजा से पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। आरोप है कि वह एक लड़की को फोटो-वीडियो दिखाकर धमका रहा था और पैसे मांग रहा था।
एक साल से धमका रहा था
मामले में हिंदू जागरण मंच के वीरेंद्र श्रीवास ने बताया कि आरोपी की पहचान अनस खान के रूप में हुई है। संगठन के अनुसार, वह पिछले कई महीनों से लड़की को परेशान कर रहा था। आरोप है कि उसके पास लड़की के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो थे और उन्हें दिखाकर वह पैसों की मांग करता था।
ये भी पढ़ें- लव जिहाद: युवती से मिलने फ्लैट पर पहुंचा 'दानिश', नाम बदलकर की दोस्ती, हिंदू संगठनों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
10 हजार लिए पहले, अब माग रहा था 35 हजार
वीरेंद्र श्रीवास के मुताबिक इसके पहले भी आरोपी ने 10 हजार रुपए ले लिए थे। घटना वाले दिन उसने 35 हजार रुपए की मांग करते हुए लड़की को होटल के कमरे में बुलाया था। वहीं उक्त लड़की के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली है, जो उसके हिसाब से युवक द्वारा उपयोग की जा रही थी।
होटल में मिला संदिग्ध सामान
विश्व हिंदू परिषद के मयूर बागवानी ने दावा किया कि होटल के कमरे से कुछ संदिग्ध सामग्री मिली है। कमरा फर्जी आईडी पर बुक कराया गया था। इससे पहले रॉयल होटल में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें युवक भाग गया था। वहीं संगठन का आरोप है कि कुछ लोग लड़कियों को फंसाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
संगठनों ने जताई कड़ी नाराजगी
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि शहर में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, और यदि जल्द रोक नहीं लगी तो संगठन धरने पर बैठने को मजबूर होगा।
एक लड़की द्वारा थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि एक युवक द्वारा उनके साथ छेड़छाड़, ब्लेकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा था। इन्हीं धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को थाने में लाया गया था। हम उस पर कार्रवाई कर रहे हैं। इस मामले में दो लोगों का नाम आया है, जिन पर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
-अरुण कुमार सोनी, सीएसपी, छतरपुर