{"_id":"691fcb7bd8d51dec6909e6fd","slug":"overbridge-girder-collapses-crane-operator-seriously-injured-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3653052-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: ओवरब्रिज निर्माण के दौरान 70 टन का गार्डर गिरा, क्रेन ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: ओवरब्रिज निर्माण के दौरान 70 टन का गार्डर गिरा, क्रेन ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:43 AM IST
सार
निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर गार्डर चढ़ाने के दौरान गार्डर क्रेन के ऊपर गिर गया, जिससे क्रेन ऑपरेटर को गंभीर चोटें आई हैं।
विज्ञापन
ओवरब्रिज का गार्डर गिरने से उल्टी लटकी क्रेन
विज्ञापन
विस्तार
जिले के हरपालपुर में हरपालपुर बायपास पर ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान एक गार्डर गिरने से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान दो क्रेनों की मदद से 70 टन वजनी एक गार्डर ब्रिज पर रखा जा रहा था। इस दौरान क्रेन ऑपरेटर धीरेंद्र यादव की लापरवाही के चलते गार्डर गिर गया। हादसे में क्रेन ऑपरेटर केबिन में फंस गया, जिसे गेट काटकर बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल ऑपरेटर को बायपास निर्माण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी इलाज लिए छतरपुर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP News: उच्च क्षमता वाली बिजली लाइनें बिछाने पर निजी भूमि मालिकों को अब मिलेगा 200% मुआवजा
लोगों ने बताया कि सीमेंट का भारी गार्डर सीधे नीचे गिरा, जिससे बहुत तेज धमाके जैसी आवाज हुई और क्रेन उसके नीचे फंस गई। जिससे क्रेन ऑपरेटर धीरेंद्र यादव केबिन में फंस गया और क्रेन उल्टी होकर खड़ी हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बायपास निर्माण कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।