MP News: छतरपुर में 61 लाख की लूट में बड़ा खुलासा,फरियादी ही निकले लुटेरे, चार भाइयों ने मिलकर रची थी साजिश
छतरपुर में 61 लाख रुपये की लूट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिन लोगों ने लूट की शिकायत की थी। पुलिस जांच में वे ही लुटेरे निकले हैं। पुलिस ने इस मामले में चार भाइयों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक के पास एटीएम में कैश लोड करने की फ्रेंचाइजी थी। पुलिस ने नकदी, कट्टा, मोबाइल, कार और मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

विस्तार
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 61 लाख की लूट हुई थी। एटीएम में रकम डालने के लिए जब वाहन जा रहा था। तभी उसे लूटा गया था। इसकी शिकायत लेकर एटीएम में कैश लोड करने वाली कंपनी का फ्रेंचाइजी संचालक मनीष गौरिहार थाने पहुंचा था। शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी भी कर दी गई थी।

दूसरी तरफ पुलिस ने अपनी तफ्तीश भी शुरू कर दी थी। पुलिस का संदेह शिकायत करने वाले मनीष और उसके भाइयों पर भी था। ये शक तब और गहरा गया, जब मनीष के मोबाइल की लोकेशन का डेटा देखा गया। इसमें पाया गया कि चारों भाइयों के मोबाइल फोन की लोकेशन लूट की जगह पर थी। पुलिस ने जांच में पाया कि मनीष पर कर्ज है। इसके बाद उसके बैंक एकाउंट की डिटेल भी खंगाली गई। मनीष के खिलाफ पुलिस को कई सबूत मिले। हालांकि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार के इनाम की घोषणा कर दी थी।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान पाया कि मनीष जिस कंपनी में पहले काम करता था, उससे मनीष का विवाद 17 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर था। मनीष पर 53 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज था। कर्ज, बैंक एकाउंट डिटेल और मोबाइल डेटा लोकेशन के आधार पर पुलिस का शक मनीष पर गहरा गया। जब उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तब उसने सार सच उगल दिया और अपना जुर्म कुबूल कर लिया। मनीष ने पुलिस को बताया कि योजनाबद्ध तरीके से उसने अपने भाई पुष्पेंद्र अहिरवार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें-छतरपुर में 61 लाख की लूट का खुलासा, एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक ने खुद ही रची साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के एक दिन पहले विभिन्न क्षेत्र के एटीएम में पैसे भरने के लिए महोबा की एक्सिस बैंक से रकम निकाली गई थी। आरोपी 61 लाख से अधिक राशि लेकर वाहन से कस्टोडियन के साथ एटीएम में पैसे भरने जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल में सवार प्रदीप और रवि ने वाहन को रोका और कट्टा लगाकर पैसों से भरा बैग लूट लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मनीष सहित सभी के पास से लूटी गई राशि 61 लाख रुपये, अवैध 315 बोर का देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, कार, मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप अहिरवार पर लूट, चोरी और दुष्कर्म जैसे 5 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
घटना को अंजाम देने वाले चार भाई
इस वारदात में चार भाइयों ने मिलकर काम किया। पुलिस के अनुसार ड्राइवर के साथ मनीष कैश लोड करने के लिए निकला। मनीष खुद गाड़ी चला रहा था। वहीं उसके दो सगे भाई और एक ममेरा भाई वाहन का पीछा कर रहे थे। मौका देखकर उन्होंने वाहन को रोका और ड्राइवर पर कट्टा तान दिया। इसके बाद वाहन में रखी रकम की मांग की। रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। जब उनको रकम मिल गई तब वे वहां से भाग गए। वारदात में शामिल भाइयों के नाम इस प्रकार हैं।
- फ्रेंचाइजी संचालक मनीष कुमार अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी ग्राम लुहेड़ी थाना श्रीनगर हाल निवासी महोबा जिला महोबा (उ.प्र)
- पुष्पेन्द्र सिंह अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी गायत्री कालौनी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर
- प्रदीप अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी गायत्री कालौनी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर
- रवि अहिरवार पिता रामआसरे अहिरवार निवासी मलका थाना गढीमलहरा जिला छतरपुर (ममेरा भाई)