सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chhatarpur News ›   Gen Z Protest 14 people from Chhatarpur stranded amid Nepal violence Appeal to PM Modi for safe evacuation

Nepal GenZ Protest: नेपाल हिंसा के बीच छतरपुर के 14 लोग फंसे, PM मोदी से लगाई गुहार; अपनों से साझा किया दर्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Wed, 10 Sep 2025 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार

Gen Z Protest In Nepal: नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन में एमपी के छतरपुर जिले के चार परिवारों के कुल 14 लोग फंसे हुए हैं। अभी ये सभी लोग काठमांडू के एक होटल में ठहरे हुए हैं। मदद के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई है। छतरपुर विधायक ललिता यादव को वीडियो कॉल करके हालातों की जानकारी दी है। जेन जी (Gen Z Protest) के हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल के हालात बेकाबू चल रहे हैं।

Gen Z Protest 14 people from Chhatarpur stranded amid Nepal violence Appeal to PM Modi for safe evacuation
Gen Z Protest In Nepal: नेपाल हिंसा के बीच छतरपुर के 4 परिवार फंसे, पीएम मोदी से सुरक्षित निकालने की - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल में जेन जी (Gen Z Protest) के हिंसक विरोध प्रदर्शन ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस प्रदर्शन की वजह से नेपाल में बड़ा तख्तापलट हो गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के लिए चिंता वाली खबर ये है कि इस हिंसक प्रदर्शन में छतरपुर जिले के चार परिवार के कुल 14 लोग फंसे हुए हैं। इनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और युवा सभी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर बैन लगाने के नेपाल सरकार के फैसले के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे। जिसके बाद से हालात बेकाबू हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को मोर्चा थामना पड़ा।  
loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

काठमांडू के एक होटल में ठहरे हैं
यहां फंसे छतरपुर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षित बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं। अभी मिली जानकारी के अनुसार, ये लोग नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक होटल में ठहरे हुए हैं। नेपाल में लगातार हिंसा और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। तोड़फोड़ और मौतों की खबरों से फंसे हुए लोगों में डर का माहौल है। फोन के जरिए संपर्क करके हिंसा में फंसे लोग पल-पल का अपडेट अपने परिजनों को दे रहे हैं। वहीं, इस खबर के बाद परिजनों के बेचैनी बढ़ गई है। 

वीडियो भेजकर स्थिति की गंभीरता बताई
छतरपुर कोतवाली क्षेत्र की गल्ला मंडी निवासी व्यापारी पप्पू मातेले (पिता स्व. सुक्कू मातेले), ट्रांसपोर्ट कारोबारी निर्देश अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल (पिता जयनारायण अग्रवाल) और एक कुशवाहा परिवार नेपाल घूमने गए थे। ये सभी लोग अब काठमांडू में फंस गए हैं। निर्देश अग्रवाल ने होटल की खिड़की से बाहर हो रही हिंसा और आगजनी का वीडियो भेजकर स्थिति की गंभीरता बताई है।

ये भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली की संपत्ति के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान

विधायक ललिता यादव की आश्वस्ति
छतरपुर विधायक ललिता यादव ने भी वीडियो कॉल के जरिए नेपाल में फंसे परिवारों से बात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले की जानकारी है और सरकार हर संभव मदद कर रही है। विधायक ने कहा कि पहले भी प्रदेश और देश के लोग विदेशों में फंसे थे, लेकिन हमारी सरकार और प्रधानमंत्री ने उन्हें सुरक्षित वापस लाया था। इस बार भी ऐसा ही होगा। परिवारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उन्हें सकुशल भारत लाने के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें- MP Politics: मंत्री सिंधिया ने दिग्विजय पर साधा निशाना, कहां-कांग्रेस की सरकार में लालटेन में पढ़ते थे बच्चे





 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed