{"_id":"68c188d6ddb2c0a36303d726","slug":"gen-z-protest-14-people-from-chhatarpur-stranded-amid-nepal-violence-appeal-to-pm-modi-for-safe-evacuation-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal GenZ Protest: नेपाल हिंसा के बीच छतरपुर के 14 लोग फंसे, PM मोदी से लगाई गुहार; अपनों से साझा किया दर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nepal GenZ Protest: नेपाल हिंसा के बीच छतरपुर के 14 लोग फंसे, PM मोदी से लगाई गुहार; अपनों से साझा किया दर्द
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Wed, 10 Sep 2025 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Gen Z Protest In Nepal: नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन में एमपी के छतरपुर जिले के चार परिवारों के कुल 14 लोग फंसे हुए हैं। अभी ये सभी लोग काठमांडू के एक होटल में ठहरे हुए हैं। मदद के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई है। छतरपुर विधायक ललिता यादव को वीडियो कॉल करके हालातों की जानकारी दी है। जेन जी (Gen Z Protest) के हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल के हालात बेकाबू चल रहे हैं।

Gen Z Protest In Nepal: नेपाल हिंसा के बीच छतरपुर के 4 परिवार फंसे, पीएम मोदी से सुरक्षित निकालने की
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल में जेन जी (Gen Z Protest) के हिंसक विरोध प्रदर्शन ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस प्रदर्शन की वजह से नेपाल में बड़ा तख्तापलट हो गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के लिए चिंता वाली खबर ये है कि इस हिंसक प्रदर्शन में छतरपुर जिले के चार परिवार के कुल 14 लोग फंसे हुए हैं। इनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और युवा सभी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर बैन लगाने के नेपाल सरकार के फैसले के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे। जिसके बाद से हालात बेकाबू हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को मोर्चा थामना पड़ा।
काठमांडू के एक होटल में ठहरे हैं
यहां फंसे छतरपुर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षित बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं। अभी मिली जानकारी के अनुसार, ये लोग नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक होटल में ठहरे हुए हैं। नेपाल में लगातार हिंसा और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। तोड़फोड़ और मौतों की खबरों से फंसे हुए लोगों में डर का माहौल है। फोन के जरिए संपर्क करके हिंसा में फंसे लोग पल-पल का अपडेट अपने परिजनों को दे रहे हैं। वहीं, इस खबर के बाद परिजनों के बेचैनी बढ़ गई है।
वीडियो भेजकर स्थिति की गंभीरता बताई
छतरपुर कोतवाली क्षेत्र की गल्ला मंडी निवासी व्यापारी पप्पू मातेले (पिता स्व. सुक्कू मातेले), ट्रांसपोर्ट कारोबारी निर्देश अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल (पिता जयनारायण अग्रवाल) और एक कुशवाहा परिवार नेपाल घूमने गए थे। ये सभी लोग अब काठमांडू में फंस गए हैं। निर्देश अग्रवाल ने होटल की खिड़की से बाहर हो रही हिंसा और आगजनी का वीडियो भेजकर स्थिति की गंभीरता बताई है।
ये भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली की संपत्ति के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान
विधायक ललिता यादव की आश्वस्ति
छतरपुर विधायक ललिता यादव ने भी वीडियो कॉल के जरिए नेपाल में फंसे परिवारों से बात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले की जानकारी है और सरकार हर संभव मदद कर रही है। विधायक ने कहा कि पहले भी प्रदेश और देश के लोग विदेशों में फंसे थे, लेकिन हमारी सरकार और प्रधानमंत्री ने उन्हें सुरक्षित वापस लाया था। इस बार भी ऐसा ही होगा। परिवारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उन्हें सकुशल भारत लाने के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें- MP Politics: मंत्री सिंधिया ने दिग्विजय पर साधा निशाना, कहां-कांग्रेस की सरकार में लालटेन में पढ़ते थे बच्चे

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
काठमांडू के एक होटल में ठहरे हैं
यहां फंसे छतरपुर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षित बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं। अभी मिली जानकारी के अनुसार, ये लोग नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक होटल में ठहरे हुए हैं। नेपाल में लगातार हिंसा और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। तोड़फोड़ और मौतों की खबरों से फंसे हुए लोगों में डर का माहौल है। फोन के जरिए संपर्क करके हिंसा में फंसे लोग पल-पल का अपडेट अपने परिजनों को दे रहे हैं। वहीं, इस खबर के बाद परिजनों के बेचैनी बढ़ गई है।
वीडियो भेजकर स्थिति की गंभीरता बताई
छतरपुर कोतवाली क्षेत्र की गल्ला मंडी निवासी व्यापारी पप्पू मातेले (पिता स्व. सुक्कू मातेले), ट्रांसपोर्ट कारोबारी निर्देश अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल (पिता जयनारायण अग्रवाल) और एक कुशवाहा परिवार नेपाल घूमने गए थे। ये सभी लोग अब काठमांडू में फंस गए हैं। निर्देश अग्रवाल ने होटल की खिड़की से बाहर हो रही हिंसा और आगजनी का वीडियो भेजकर स्थिति की गंभीरता बताई है।
ये भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली की संपत्ति के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान
विधायक ललिता यादव की आश्वस्ति
छतरपुर विधायक ललिता यादव ने भी वीडियो कॉल के जरिए नेपाल में फंसे परिवारों से बात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले की जानकारी है और सरकार हर संभव मदद कर रही है। विधायक ने कहा कि पहले भी प्रदेश और देश के लोग विदेशों में फंसे थे, लेकिन हमारी सरकार और प्रधानमंत्री ने उन्हें सुरक्षित वापस लाया था। इस बार भी ऐसा ही होगा। परिवारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उन्हें सकुशल भारत लाने के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें- MP Politics: मंत्री सिंधिया ने दिग्विजय पर साधा निशाना, कहां-कांग्रेस की सरकार में लालटेन में पढ़ते थे बच्चे