{"_id":"68b86f46804001dbd7001f6d","slug":"minor-rape-victim-was-sent-to-the-accuseds-house-became-victim-of-rape-again-now-fir-against-10-officers-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3363473-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: नाबालिग रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजा, जेल से छूटने के बाद फिर किया दुष्कर्म, अब 10 अफसरों पर FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: नाबालिग रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजा, जेल से छूटने के बाद फिर किया दुष्कर्म, अब 10 अफसरों पर FIR
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 03 Sep 2025 10:32 PM IST
विज्ञापन

बाल कल्याण समिति के लोगों पर भी एफआईआर की गई है।
विज्ञापन
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के जुझारनगर थाने से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को सुरक्षा देने के बजाय आरोपी पक्ष को ही सौंप दिया गया। नतीजा यह हुआ कि आरोपी ने जेल से जमानत पर छूटते ही दोबारा बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। मामला इतना गंभीर है कि अब पन्ना की बाल कल्याण समिति CWC, महिला बाल विकास अधिकारी और वन स्टॉप सेंटर के तीन कर्मचारियों सहित कुल 9 लोगों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए FIR की गई है।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक पीड़िता पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। तो वहीं आरोपी छतरपुर जिले के जुझारनागर/बारीगढ़ का रहने वाला है। जिसने शादी का झांसा देकर लड़की को गुड़गांव ले जाकर दुष्कर्म किया था। जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा और नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर पन्ना में रखा गया। लेकिन यहां जांच के बिना ही बाल कल्याण समिति ने लड़की को आरोपी की रिश्तेदार के हवाले कर दिया। इसी दौरान आरोपी को जमानत मिल गई और उसने दोबारा बालिका से दुष्कर्म किया। वहीं अब पुलिस ने अब आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही समिति के पांच पदाधिकारी- भानुप्रताप जड़िया, अंजलि भदोरिया, सुदीप श्रीवास्तव, आशीष बोस और प्रमोद सिंह ठाकुर, महिला बाल विकास अधिकारी अवधेश सिंह सहित वन स्टॉप सेंटर के तीन कर्मचारियों पर पॉक्सो एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- हरे बक्से में कैद था खौफनाक सच, भांजा ही निकला कातिल; पहले मिटाई हवस फिर मौसी को उतारा मौत के घाट
मदद करने वालों पर भी होगी FIR
मामले की जांच एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे को सौंपी गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की मदद करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
किसी की गिरफ्तारी नहीं
पन्ना जिले में नाबालिग रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजने के मामले में छतरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जुझारनगर थाने की पुलिस ने पन्ना के महिला बाल विकाश अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, समिति के 5 सदस्य, वन स्टॉप सेंटर के 3 कर्मचारी और एक अन्य महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि, अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता पांडे, काउंसलर प्रियंका सिंह, केस वर्कर शिवानी शर्मा के खिलाफ POCSO एक्ट की धारा 21 के तहत अपराध कायम किया गया है।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अवधेश सिंह के खिलाफ POCSO एक्ट की धारा 21, SC/ST एक्ट की धारा 4, BNS की धारा 199, 239 सहित एक अन्य महिला अंजली कुशवाह... के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 82 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।