हाथ में इस्लामिक झंडा: जुबान पर 'नारा ए तकबीर', छतरपुर एसडीओपी और ट्रैफिक प्रभारी का वीडियो वायरल; बढ़ा विवाद
MP Police: छतरपुर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान एसडीओपी और ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत का इस्लामिक झंडे लहराते और नारे लगाते हुए वीडियो सामने आया है। दोनों अधिकारियों को नोटिस जारी कर, मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।
विस्तार
Chhatarpur Police Controversy: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस में हुई एक घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। बीते शुक्रवार को निकाले गए इस जुलूस में मुस्लिम समाज के हजारों लोग शामिल हुए।
सुरक्षा के लिहाज से इस जुलूस में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। एसडीओपी नवीन दुबे और छतरपुर ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत भी इनमें नजर आए। लेकिन, हैरानी बात यह रही कि डाकखाना चौराहे पर ये दोनों अधिकारी घोड़े पर सवार होकर हाथों में इस्लामिक झंडे लिए हुए दिखाई दिए। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस विभाग में इस पर चर्चा शुरू हो गई।
वायरल हो रहे वीडियो में दोनों अधिकारी घोड़े पर सवार हैं और हाथों में इस्लामिक झंडा पकड़े हुए हैं। इस दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के लोग नारा ए तकबीर का नारा लगाना शुरू कर देते हैं। जिस पर ये अधिकारी झंडा लहराते हुए और हाथ उठाकर नारे का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।
जांच के लिए टीम गठित
इन अधिकारियों का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। डीआईजी ललित शाक्यवार ने दोनों अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित करने के आदेश जारी किए।
थमाया कारण बताओ नोटिस
एसपी अगम जैन ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X