{"_id":"67f682006a2b11d6fc05b319","slug":"kamal-nath-and-rahul-gandhi-have-developed-a-phobia-vd-sharma-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-2816769-2025-04-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"कमलनाथ ने फिर उठाया EVM पर सवाल: वीडी शर्मा बोले- राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को ईवीएम फोबिया हो गया है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कमलनाथ ने फिर उठाया EVM पर सवाल: वीडी शर्मा बोले- राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को ईवीएम फोबिया हो गया है
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 09 Apr 2025 09:47 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए इसे 'एक बड़ा धोखा' करार दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, यूरोप और जापान जैसे देशों में EVM का इस्तेमाल नहीं होता। क्योंकि उसे फिक्स किया जा सकता है।
विज्ञापन
वीडी शर्मा सहित अन्य लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने अपने अल्प प्रवास के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। यह बैठक पार्टी के आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
Trending Videos
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने छह अप्रैल को स्थापना दिवस के अवसर से ही प्रदेश भर में संगठन सशक्तिकरण के लिए कई चरणबद्ध कार्यक्रमों की शुरुआत की है। इसमें सबसे पहले सक्रिय सदस्य सम्मेलन और प्राथमिक सदस्य सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके बाद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: नौ संकल्प नई ऊर्जा का बनेंगे स्त्रोत, सीएम ने प्रदेशवासियों से अपनाने की अपील की
इन अभियानों के माध्यम से पार्टी का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा की विचारधारा और नीतियों से जोड़ा जाए। इसके बाद 'गांव चलो अभियान' शुरू किया जाएगा, जिसके अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को मोदी सरकार और शिवराज सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि इसके तहत चौपालों का भी आयोजन होगा, जहां ग्रामीण जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।
ईवीएम पर कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज
वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें ईवीएम फोबिया हो गया है। उन्होंने कहा, ईवीएम नहीं जीताती, जनता जिताती है। भाजपा नेता का यह बयान उस वक्त आया, जब हाल ही में कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि ईवीएम मशीनें हैक हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सीमा के पास से GRP ने बदमाश को दबोचकर बरामद किया 26 लाख का माल, ट्रेनों में देता था अंजाम
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह जनता की जागरुकता और उनके मतदान से तय होता है कि कौन सत्ता में आता है। उन्होंने कहा, कांग्रेस को जनता वोट नहीं दे रही है, इसलिए हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना उनकी आदत बन गई है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जनता के बीच जाकर जनसेवा और विकास के कार्यों के आधार पर समर्थन प्राप्त करती है, जबकि कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने में लगी है।