बाबा बागेश्वर की सनातन यात्रा के छठवें दिन पदयात्रा ब्रज क्षेत्र में प्रवेश कर गई। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा जैसे ही सराय गांव पहुंची वैसे ही यहां के सरपंच इरशाद खान ने अपने अन्य साथी साहुन खान व तमाम लोगों के साथ महाराज श्री का भगवा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मुस्लिम समाज का स्वागत स्वीकार करते हुए उनसे कहा कि वे अपने बच्चों को राष्ट्रवादी शिक्षा दें, उन्हें जिहादी और आतंकी बनने से बचाएं।
{"_id":"6914bef7e0521313f604dc5c","slug":"mp-news-bageshwar-maharaj-s-sanatan-ekta-yatra-reaches-braj-muslim-community-welcomes-him-promoting-harmony-2025-11-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP News: मुस्लिम समाज ने किया बाबा बागेश्वर का स्वागत, ब्रज पहुंची सनातन एकता पदयात्रा, समरसता का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मुस्लिम समाज ने किया बाबा बागेश्वर का स्वागत, ब्रज पहुंची सनातन एकता पदयात्रा, समरसता का दिया संदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 12 Nov 2025 10:41 PM IST
सार
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में बाबा बागेश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बात करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को राष्ट्रवादी बनने की शिक्षा दें।
विज्ञापन
ब्रज पहुंची सनातन यात्रा
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
मुस्लिम समाज के लोगों से बोले बाबा बागेश्वर
- फोटो : अमर उजाला
बाबा ने कहा कि हम किसी समाज के विरोधी नहीं हैं। हम एपीजे अब्दुल कलाम को भी सेल्यूट करते हैं और रहीम-रसखान के गीत भी गाते हैं। सरपंच इरशाद खान ने कहा वे और उनका समुदाय बाबा की इस सोच को समाज तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
पदयात्रा के छठवें दिन दंडी स्वामी के अलावा कृष्णानंद महाराज, स्वामी परमेश्वराचार्य, जगतगुरु बलराम देवाचार्य, महंत सत कुमार दास, हरि कृष्णानंद महाराज अमेरिका, आचार्य मृदुल कांत, आर.के. पांडे, सुनील दास मान मंदिर, चमेली वन के महंत घनश्याम वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पदयात्रा के छठवें दिन दंडी स्वामी के अलावा कृष्णानंद महाराज, स्वामी परमेश्वराचार्य, जगतगुरु बलराम देवाचार्य, महंत सत कुमार दास, हरि कृष्णानंद महाराज अमेरिका, आचार्य मृदुल कांत, आर.के. पांडे, सुनील दास मान मंदिर, चमेली वन के महंत घनश्याम वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ध्वजारोहण के साथ शुरू हुई पदयात्रा
- फोटो : अमर उजाला
बुजुर्गों और संतों के साथ महाराज श्री ने किया ध्वजारोहण
हनुमान चालीसा और ध्वजारोहण के बाद छठवें दिन 85 साल के किशन सिंह, 65 साल के मोहनदास और सिक्का कपित सहित संतों की उपस्थिति में पदयात्रा शुरू हुई। महाराज श्री ने 90 वर्ष की शांति देवी को मंच पर बैठाया और पट्टिका डालकर सम्मानित किया। वहीं 85 वर्ष की गुलबंदी देवी मंच पर पहुंचते ही झूम उठीं।
हनुमान चालीसा और ध्वजारोहण के बाद छठवें दिन 85 साल के किशन सिंह, 65 साल के मोहनदास और सिक्का कपित सहित संतों की उपस्थिति में पदयात्रा शुरू हुई। महाराज श्री ने 90 वर्ष की शांति देवी को मंच पर बैठाया और पट्टिका डालकर सम्मानित किया। वहीं 85 वर्ष की गुलबंदी देवी मंच पर पहुंचते ही झूम उठीं।
सनातन हिंदू एकता के सैलाब
- फोटो : अमर उजाला
प्रज्ञा ठाकुर भी पहुंचीं
कट्टर हिंदूवादी नेता और भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर छठवें दिन की यात्रा में शामिल हुईं। दोपहर भोजन के अवसर पर बंचारी में उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन हिंदू एकता के सैलाब को देखकर लोग जल रहे हैं। भगवान से प्रार्थना है कि जलने वाले लोग पूर्ण रूप से जल जाएं। उन्होंने कहा कि जो लोग महाराज पर उंगली उठाते हैं, उनके मन में चोर है।
कट्टर हिंदूवादी नेता और भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर छठवें दिन की यात्रा में शामिल हुईं। दोपहर भोजन के अवसर पर बंचारी में उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन हिंदू एकता के सैलाब को देखकर लोग जल रहे हैं। भगवान से प्रार्थना है कि जलने वाले लोग पूर्ण रूप से जल जाएं। उन्होंने कहा कि जो लोग महाराज पर उंगली उठाते हैं, उनके मन में चोर है।
विज्ञापन
बुखार में भी सड़क पर बाबा
- फोटो : अमर उजाला
100 डिग्री बुखार में भी सड़क पर बागेश्वर सरकार
यात्रा में अत्यंत थकावट होने और धूल उड़ने के कारण महाराज श्री की तबीयत बिगड़ती जा रही है। बुखार 104 डिग्री तक पहुंच जाने के बाद भी महाराज श्री सड़क पर चलने से खुद को नहीं रोक पा रहे। पदयात्रा के मुखिया बाबा का कहना है कि शरीर का एक-एक कतरा सनातनियों के लिए है, उन्हीं के लिए जिएंगे और उन्हीं के लिए मरेंगे।
बागेश्वर महाराज के स्वास्थ्य की जांच करने वाले देहरादून के डॉ. गजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से महाराज श्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें वायरल बुखार है। आज भी 100 डिग्री से अधिक तापमान है। दो-तीन दिन आराम होना चाहिए।
यात्रा में अत्यंत थकावट होने और धूल उड़ने के कारण महाराज श्री की तबीयत बिगड़ती जा रही है। बुखार 104 डिग्री तक पहुंच जाने के बाद भी महाराज श्री सड़क पर चलने से खुद को नहीं रोक पा रहे। पदयात्रा के मुखिया बाबा का कहना है कि शरीर का एक-एक कतरा सनातनियों के लिए है, उन्हीं के लिए जिएंगे और उन्हीं के लिए मरेंगे।
बागेश्वर महाराज के स्वास्थ्य की जांच करने वाले देहरादून के डॉ. गजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से महाराज श्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें वायरल बुखार है। आज भी 100 डिग्री से अधिक तापमान है। दो-तीन दिन आराम होना चाहिए।