सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chhatarpur News ›   MP fertilizer crisis Chhatarpur News Naib Tehsildar slaps student video Goes to viral

MP: खाद लेने आई छात्रा को नायब तहसीलदार ने जड़ दिया थप्पड़, वीडियो आया सामने; कलेक्टर ने मांगा स्पष्टीकरण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Wed, 03 Dec 2025 07:17 PM IST
सार

मध्य प्रदेश में जारी खाद संकट के बीच छतरपुर से एक ताजा मामला सामने आया है। खाद के लिए लाइन में खड़ी छात्रा को नायब तहसीलदार नीतू सिंघई ने थप्पड़ मारा है। मामले का वीडियो भी सामने आया है। देर शाम कलेक्टर ने नीतू सिंघई को नोटिस जारी जवाब तलब किया है। चलिए बता रहे हैं पूरा घटनाक्रम। 

विज्ञापन
MP fertilizer crisis Chhatarpur News Naib Tehsildar slaps student video Goes to viral
नायब तहसीलदार ने छात्रा को मारा थप्पड़, मौके की तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खाद लेने पहुंची एक किसान की बेटी को नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने थप्पड़ मार दिया। युवती का आरोप है कि उसने सिंघई से कहा कि वह दो महीने से खाद लेने आ रही है, लेकिन उर्वरक नहीं मिल रहा है। इस पर सिंघई ने कहा कि महिलाओं को टोकन नहीं मिलेंगे, केवल पुरुषों को ही मिलेंगे। दोबारा टोकन मांगा तो तहसीलदार ने थप्पड़ मार दिया। मामले में अब कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को नोटिस थमा दिया है। 
Trending Videos


खाद की कालाबाजारी करने का आरोप
पीड़ित गुड़िया पटेल ने आरोप लगाया कि सरकारी समिति के गोदाम में 15 ट्रक खाद रखी हुई है, लेकिन उसे ब्लैक में बेचा जा रहा है। उसने नायब तहसीलदार पर भी मिलीभगत और कमीशन लेकर खाद की कालाबाजारी करवाने का आरोप लगाया। गुड़िया ने कहा कि लगभग 250 महिलाएं रात 2 बजे से खाद के लिए लाइन में खड़ी हैं, लेकिन किसी को खाद नहीं मिल रहा है। गुड़िया के अनुसार, टोकन चार-चार दिन तक बांटे जा रहे हैं, लेकिन पैसे देने के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। यह कैसा नियम है। तहसीलदार को थप्पड़ मारने का परिणाम भुगतना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोग मानने को तैयार नहीं- नायब तहसीलदार
उधर, ऋतु सिंघई ने कहा है कि लोग मानने को तैयार नहीं हैं। नियमों को नहीं मानते हैं। देखिए लाइन में खड़े लोग चढ़े जा रहे हैं, दुपट्टे खींच रहे, हमारी ही कॉलर को खींच रहे हैं। लोगों को समस्या न हो, किसी को परेशानी न हो। इसके लिए हम लोगों ने व्यवस्था बनाई है पर उस व्यवस्था को कोई मान नहीं रहा है। 

ये भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी: एक ऐसी रात जिसे शहर आज भी नहीं भूल पाया, 41 वर्ष बाद भी इंसाफ का इंतजार; छलक उठे आंसू

कारण बताओ नोटिस जारी
विवाद को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने शासकीय सेवा अनुरूप कर्तव्य निर्वहन आचरण में लापरवाही बरतने के संबंध में नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई सौरा मंडल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि नायब तहसीलदार का कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है। मामले में आज ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का कहा गया है। जवाब समय सीमा में एवं संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।


अचानक तबीयत बिगड़ी
थप्पड़ कांड वाली छतरपुर की नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई की अचानक तबीयत बिगड़ी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाज जारी है। बताया गया कि पिछले कई दिनों से किसानों को खाद वितरण में कार्य कर रही थीं। आज सटई रोड पर खाद्य वितरण के दौरान किसानों से विवाद के कारण दिन भर मामला चलता रहा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed