सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   A political tussle broke out over toy guns, a case was registered against BJP leader Vijay Pandey and his sons

Chhindwara News: टॉय गन से शुरू हुआ विवाद बना राजनीतिक टकराव, भाजपा नेता विजय पांडे और बेटों पर केस दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Thu, 15 May 2025 10:12 PM IST
विज्ञापन
सार

शहर के आइसक्रीम पार्लर पर भाजपा नेता विजय पांडे के बेटों और महिला नेत्री अमिता बरहैया के बेटे सारांश के बीच टॉय गन को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया। दोनों नेता मौके पर पहुंचे, मामला राजनीतिक तूल पकड़ गया। 

A political tussle broke out over toy guns, a case was registered against BJP leader Vijay Pandey and his sons
बीच बचाव करते लोग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के दशहरा मैदान के सामने स्थित एक आइसक्रीम पार्लर पर मंगलवार की आधी रात को दो राजनीतिक परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ। मामूली सी बात पर शुरू हुआ यह झगड़ा देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि भाजपा नेता विजय पांडे के बेटों ने महिला नेत्री अमिता बरहैया के बेटे सारांश से मारपीट की। पूरे घटनाक्रम ने उस समय और तूल पकड़ लिया जब दोनों नेता स्वयं मौके पर पहुंच गए।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार, सारांश बरहैया की हाल ही में अनुष्का नामदेव से सगाई हुई थी। सगाई के बाद सारांश मंगलवार रात करीब 12:10 बजे अपनी मंगेतर, बहन और मंगेतर के छोटे भाई-बहन के साथ आइसक्रीम पार्लर आया था। उसी समय भाजपा नेता विजय पांडे के बेटे शिवाय पांडे अपनी मां और भाभी के साथ वहीं मौजूद थे।

ये भी पढ़ें -उमरिया पुलिस ने डकैती कांड का किया खुलासा, सातों आरोपी गिरफ्तार, शौक पूरे करने के लिए की वारदात

टॉय गन बना विवाद की वजह
सारांश ने अपनी मंगेतर के 13 वर्षीय भाई के लिए टॉय गन खरीदी थी। टॉय गन से खेलने को लेकर शिवाय पांडे और सारांश के बीच कहासुनी शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बात इतनी बढ़ गई कि शिवाय और उसके भाई शिखर ने सारांश के साथ हाथापाई कर दी।

राजनीतिक तनाव: दोनों नेता मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विजय पांडे और महिला नेत्री अमिता बरहैया भी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और मामला शांत नहीं हो सका। इस दौरान कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल भी मौके पर मौजूद थे, जिनकी निष्पक्षता पर विजय पांडे पक्ष ने सवाल उठाए। कहा जा रहा है कि टीआई से भी तीखी बहस हो गई थी।

ये भी पढ़ें -इंदौर की कार्यशाला के पोस्टर में मुस्कुरा रहे थे मंत्री विजय शाह, उनकी फोटो हटा कर लगाई पीएम की तस्वीर

पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया केस
अनुष्का नामदेव की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता विजय पांडे, उनके बेटे शिवाय और शिखर पांडे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

भाजपा नेता पहुंचे एसपी कार्यालय
बुधवार शाम भाजपा नेता विजय पांडे पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिवार को राजनीतिक द्वेष के चलते निशाना बनाया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed